हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को लेकर काफी चर्चा हो रही है. जब से अभिनेत्री का सुरक्षा गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, तब से खबर तेज हो गई कि रेखा भी कोरोनो वायरस से संक्रमित हैं. हालांकि, इस बारे में अभी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है. ऐसी खबर थीं कि बीएमसी ने भी रेखा के बंगले को सील कर दिया है. इसके अलावा, यह भी पता चला कि कंटेन्मेंट जोक के बोर्ड को रेखा के बंगले के बाहर लगाया गया है.



इन सभी के बीच यह भी खबर थी कि रेखा ने कोरोना टेस्ट करवाने के बारे में कुछ नहीं कहा है. अब इन सभी के बीच, हाल ही में यह पता चला है कि अभिनेत्री रेखा ने कोरोना टेस्ट करवाने की सहमति दी है.


अभिनेत्री रेखा के मैनेजर ने बीएमसी को फोन किया और कहा, "अगले दो से तीन दिनों में, रेखा और फरजाना दोनों अपने कोविड-19 टेस्ट करवाएंगे और उनके टेस्ट के बाद, रिपोर्ट तुरंत बीएमसी को भेजी जाएगी."


रेखा के बारे में लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि उनके सुरक्षा गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बीएमसी कर्मचारी रेखा के घर पहुंच रहे हैं. घर को सेनिटाइज करने के लिए वे 7 दिनों से लगातार उसके घर का दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला. साथ ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि वहां सेनिटाइजेशन का काम पूरा कर लिया गया है.


यहां पढ़ें


रिलेशनशिप के मुद्दे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ये ट्वीट, जो हो रहा है वायरल

'मिस्टर बजाज' के नए लुक के साथ करण पटेल ने की 'कसौटी जिंदगी की 2' में एंट्री, यहां देखें