Is Golmaal 5 Happening Sooner Than Expected: दर्शक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'गोलमाल' (Golmaal) के 5वें पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade), जो 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी में 'लक्ष्मण' की भूमिक के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में एक मराठी शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी की है. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्म 'गोलमाल 5' (Golmaal 5) के बारे में भी बात की.
श्रेयस तलपड़े ने अपनी टीवी पर वापसी को लेकर कहा, 'मैं टीवी पर वापसी करके बहुत खुश और अच्छा महसूस कर रहा हूं. पिछले कुछ सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की रफ्तार धीमी पड़ी है. यह अब बड़ी स्क्रीन या छोटी स्क्रीन के बारे में नहीं है. अब सब कुछ फोन की स्क्रीन पर है और अच्छी बात यह है कि आपको बस काम करते रहने की जरूरत है.'
जब उनसे पूछा गया कि क्या टीवी पर लौटने से उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलने को लेकर चिंता है? तो श्रेयस ने कहा, 'हमारे देश के ज्यादातर लोग अब ऐसा नहीं सोचते. अब, जब कोई फिल्म एक्टर टीवी पर शो करता है तो उन्हें यह अजीब नहीं लगता. जब अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए टीवी पर आए थे तो वो भी नर्वस थे. उस समय टीवी ने उन्हें एक बार फिर लोगों का प्यार दिया था.'
वहीं, जब श्रेयस से फिल्म 'गोलमाल 5' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे कप्तान रोहित शेट्टी इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति होंगे. वास्तव में, जब भी हम मिलते हैं, 'गोलमाल' के बारे में बात करते हैं और हम सभी को लगता है कि शायद ऐसे समय में, लोग अपने दिमाग को तनाव से दूर रखने के लिए 'गोलमाल' जैसी फिल्म देखना पसंद करेंगे. फिल्म की पूरी टीम 'गोलमाल 5' पर काम शुरू करना चाहेगी, लेकिन अंतिम फैसला रोहित को करना है.'
यह भी पढ़ेंः
Dabboo Ratnani ने किया इशारा तो Shehnaz Gill ने भी यूं चिढ़ाया, देखें Video