भाबी जी घर पर हैं शो में हो गई है नई अनीता भाभी की एंट्री और इस बार इस रोल के लिए फाइनल किया गया है विदिशा श्रीवास्तव को. होली के स्पेशल एपिसोड में स्पेशल अंदाज में हुई है विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री. वहीं जैसे ही विदिशा का नाम शो से जुड़ा तो उनकी फीस के चर्चे होने लगे हैं. क्या नई अनीता भाभी अंगूरी भाभी से ज्यादा चार्ज कर रही हैं?
नेहा पेंडसे को मिलती थी शुभांगी अत्रे से ज्यादा फीस
दरअसल, सबसे पहले सौम्या टंडन अनीता भाभी का किरदार निभाती थी. जिन्होंने कई साल इस रोल को ईमानदारी से निभाया था. लेकिन उनके शो को अलविदा कहने के बाद नेहा पेंडसे को ये किरदार ऑफर किया गया था. जिन्होंने इसे पूरी शिद्दत से लगभग 1 साल तक किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा पेंडसे को शुभांगी अत्रे से ज्यादा फीस दी गई थी. शुभांगी को हर एपिसोड के 40 हजार रुपये मिलते हैं तो वहीं नेहा पेंडसे को एक एपिसोड के 55 हजार रुपये मिलते थे.
क्या विदिशा श्रीवास्तव को भी मिलेगी ज्यादा फीस?
वहीं अब नेहा पेंडसे शो से जा चुकी हैं और उनकी जगह एंट्री हुई है विदिशा श्रीवास्तव की. ऐसे में अब उनकी फीस को लेकर मुद्दा भी उठ खड़ा हुआ है. क्या वो भी शुभांगी अत्रे से ज्यादा फीस ले रही हैं. खबरों में इसके चर्चे होने लगे हैं. खैर, सही समय आने पर इसके बारे में भी पता चल ही जाएगा. वहीं अगर फीस की बात हो रही है तो शो में सबसे ज्यादा फीस आसिफ शेख ले रहे हैं. वो काफी सीनियर एक्टर हैं और शो में विभूति नारायण मिश्रा का दिलचस्प किरदार भी निभा रहे हैं. उन्हें इस रोल में काफी पसंद किया जाता है. एक एपिसोड का वो 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं. वहीं आसिफ शेख के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकार है रोहिताश्व गौड़ हैं, जिन्हें एक एपिसोड के 60 हजार रुपये दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः तारक मेहता का उल्टा चश्माः टप्पू सेना ने की पैकिंग, बैग पैक कर चली लोनावला पर भिड़े के खिलाफ निकाला मोर्चा!