क्या विजय थलापति की Beast देखने के बाद फिल्म 'Thalaivar 169' के डायरेक्टर को बदल रहे हैं रजनीकांत? जानें सच
Thalaivar 169 से पहले नेल्सन दिलीप कुमार तीन और फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं जिनमें से एक हाल ही में रिलीज हुई विजय थलापति की बीस्ट जिस पर कई देशों में बैन भी लगा दिया गया है.
![क्या विजय थलापति की Beast देखने के बाद फिल्म 'Thalaivar 169' के डायरेक्टर को बदल रहे हैं रजनीकांत? जानें सच Is Rajinikanth changing the director of 'Thalaivar 169' after watching Vijay Thalapathy's Beast? Know truth क्या विजय थलापति की Beast देखने के बाद फिल्म 'Thalaivar 169' के डायरेक्टर को बदल रहे हैं रजनीकांत? जानें सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/b6f497f7d1708ac75d667775b38f90d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रजनीकांत देश के कितने बड़े सुपरस्टार हैं ये हम सब जानते ही हैं. यही कारण है कि इनकी फिल्में रिलीज से पहले ही खूब चर्चा में रहती हैं. इन दिनों रजनीकांत अपनी Thalaivar 169 को लेकर काफी चर्चा में हैं. वहीं फिल्म से जुड़ी एक खबर काफी सुनने को मिल रही है जिसके मुताबिक रजनीकांत फिल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार को बदलने जा रहे हैं.
बीस्ट देखने के लिया है डायरेक्टर बदलने का फैसला ?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Thalaivar 169 से पहले नेल्सन दिलीप कुमार तीन और फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं जिनमें से एक है हाल ही में रिलीज हुई विजय थलापति की बीस्ट जिस पर कई देशों में बैन भी लगा दिया गया है. कहा जा रहा है कि हाल ही में रजनीकांत ने भी इस फिल्म को देखा लेकिन वो नेल्सन के काम से ज्यादा प्रभावित नहीं दिखे. ऐसे में अब उन्होंने Thalaivar 169 को डायरेक्ट कर रहे नेल्सन से ये जिम्मेदारी वापस लेने का मन बना लिया है.
View this post on Instagram
हालांकि इन खबरो में कितनी सच्चाई है फिलहाल इसे लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता. क्योंकि अभी तक रजनीकांत या फिल्म मेकर्स ने कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया है वहीं बीस्ट को लेकर भी रजनीकांत ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. खबरें ये भी हैं कि फिलहाल फिल्म या फिल्म के डायरेक्टर को लेकर कोई भी बदलाव नहीं होने जा रहा है. बल्कि रजनीकांत डायरेक्टर के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.
आखिरी बार अनाथे में दिखे थे रजनीकांत
आखिरी बार रजनीकांत अनाथे नाम की फिल्म में नजर आए थे. जो बीते साल दीवाली पर रिलीज हुई थी हालांकि इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला जैसा उम्मीद की जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः घर से भागकर हीरोइन बनने मायानगरी पहुंची थीं रणवीर सिंह की एक्ट्रेस, कहा- पापा मान ही नहीं रहे थे...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)