नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में बेहद कम वक्त में एक भरोसेमंद बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने वाले शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है.


दरअसल, पिछले काफी समय से उनके रिश्लेशिप को लेकर कई बातें हुई हैं. उनका रिश्ता किसी और के साथ नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है.


शुभमन ने रिलेशनशिप की खबरों पर लगायी रोक


वहीं अब शुभमन गिल ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर पूरी तरह रोक लगा दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशल किया. जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो सिंगल हैं?  जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हां वो सिंगल हैं और आने वाले वक्त में भी इसकी कोई योजना नहीं है. इस जवाब के साथ उन्होंने अपने रिलेशनशिप की अफवाहों को पूरी तरह रोक दिया.


आपको बता दें, शुभमन और सारा के रिश्ते की खबरें तब सामने आयी थीं जब वो एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते दिखें लेकिन अब शुभमन ने साफ कर दिया कि वो किसी के साथ रिशते में नहीं हैं.


2 जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड होंगे रवाना


आपको बता दें, शुभमन गिल इन दिनों जून महीने में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैमपियंशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं. गिल टीम के साथ मुंबई के एक होटल में रुके हुए हैं. बता दें, टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है.


यह भी पढ़ें.



बिकिनी पहने पूल में उतरीं कियारा आडवाणी, शेयर की ये तस्वीर


Video: सपना चौधरी ने अपनी नशीली आंखों से बनाया फैंस को दीवाना, वायरल हुआ फोटोशूट का ये वीडियो