सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद नारकोटिक जांच ब्यूरो (एनआईबी) की टीम मुंबई पहुंच चुकी है और इस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है. वह अब इस मामले में ईडी को सहयोग करेगी. ईडी के खुलासे में जिस ड्रग नेटवर्क का मामला सामने आया है नारकोटिक्स ब्यूरो अब इस केस में आगे जांच करेगी.


सूत्र का मानना है कि एनआईबी की टीम सबसे पहले आरोपियों से पूछताछ करेगी. एनआईबी की टीम की निगाह उन ड्रग्स पैडलर्स पर भी होगी, जो रिया और सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई करते थे. इस केस में तहें क्या डी-कंपनी से भी जुड़ी है? इस बारे में भी अब बात उठने लगी है.


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने कहा है कि मामले की जांच एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को सौंप दी जानी चाहिए.






राव ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके यह बात कही. ट्विट में कहा है कि आत्महत्या के लिए उकसाने और अप्राकृतिक मौत की जांच सीबीआई कर रही है. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रेल ब्यूरो) ड्रग यूज को लेकर जांच कर रही है. एनआईए को इसकी जांच में शामिल होना पड़ सकता है.


यहां पढ़ें


सुशांत के पैसों का इस्तेमाल करने के सवाल पर बोलीं रिया, यूरोप ट्रिप को लेकर भी किया खुलासा


सुशांत सिंह केस में ड्रग्स की गुत्थी को सुलझाने के लिए ओडिशा पुलिस आई सामने, सहयोग करने का किया वादा