सलमान खान(Salman Khan) की फिल्मों को लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज़ रहता है. तभी तो फैंस उनकी फिल्मों का ही नहीं बल्कि ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में सलमान खान की राधे(Salman Khan Radhe) रिलीज हुई थी जिसके बाद अब उनकी एक और फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वो फिल्म है ‘कभी ईद कभी दीवाली’. लेकिन कहा जा रहा है कि अब ये फिल्म इस नाम से रिलीज नहीं होगी बल्कि इसका टाइटल बदला जा रहा है.
किस नाम से रिलीज होगी फिल्म?
सलमान खान की लगभग हर फिल्म का टाइटल काफी अलग और जुदा रहता है. ‘वॉन्टेड’ से लेकर ‘राधे’ तक चाहे कोई भी फिल्म उठाकर देख लीजिए. हर किसी का टाइटल काफी अनूठा है. राधे के बाद उनकी ‘कभी ईद कभी दीवाली’ खूब सुर्खियों में है जो 2022 दीवाली पर रिलीज हो सकती है. लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म का टाइटल चेंज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब ये फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के नाम से नहीं बल्कि ‘भाईजान’ के नाम से रिलीज होगी.
इस वजह से बदला गया टाइटल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का नाम इसकी कहानी के कारण बदला गया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म का प्लॉट दो भाईयों के इर्द गिर्द ही घूमता है इसलिए भाईजान एक दम परफेक्ट टाइटल होगा. वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी तो वहीं आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी फिल्म का अहम हिस्सा होंगे. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. लेकिन खबरें ये भी है कि फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक उनके पनवेल के फार्महाउस में ही शूट होगा. जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक भी अगले महीने रिवील हो सकता है.