क्या पुरानी भाभीजी Shilpa Shinde से है राइवलरी, जानिए Shubhangi Atre ने क्या दिया जवाब?
शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) से पहले टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाती थीं.
![क्या पुरानी भाभीजी Shilpa Shinde से है राइवलरी, जानिए Shubhangi Atre ने क्या दिया जवाब? is this what Shubhangi Atre has to say on her rivalry with Shilpa Shinde क्या पुरानी भाभीजी Shilpa Shinde से है राइवलरी, जानिए Shubhangi Atre ने क्या दिया जवाब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/23/61c27ff35f18444ab81814203bb80b50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre and Shilpa Shinde Rivalry: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) का एक इंटरव्यू इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने ‘अंगूरी भाभी’ के रोल से लेकर फिल्मों और ओटीटी प्लेटफार्म तक के बारे में खुलकर बात की है. आपको बता दें कि शुभांगी से पहले टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) निभाती थीं.
इस इंटरव्यू के दौरान शुभांगी से पूछा गया कि वो कभी शिल्पा से मिली हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘नहीं हम नहीं मिल पाए हैं लेकिन हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है. मैं उनसे ज़रूर मिलना चाहूंगी उन्होंने अंगूरी भाभी के किरदार को जीवंत किया था मैने उसमें अपने इनपुट्स डाले और अंगूरी भाभी के किरदार को आगे ले गई’. इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने यह भी कहा कि, ‘यदि अपने काम से कोई खुश नहीं हो तो उसे वो काम नहीं करना चाहिए और लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए’.
आपको बता दें कि शिल्पा शिंदे का किसी बात को लेकर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के मेकर्स से तगड़ा विवाद हो गया था जिसके चलते उन्होंने यह शो छोड़ दिया था. इंटरव्यू के दौरान शुभांगी से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘हां मुझे पीके, 3 इडियट्स और हॉलिडे जैसी फिल्मों के ऑफर मिले थे लेकिन उसमें मेरे लिए कुछ ख़ास रोल नहीं थे’. शुभांगी के अनुसार उन्हें फिल्मों में लीड करैक्टर का दोस्त या बहन का रोल ऑफर किया जा रहा था. इंटरव्यू के दौरान शुभांगी ने यह भी माना कि अपने करियर को लेकर वो पति से राय ज़रूर लेती हैं लेकिन अंतिम फैसला वो खुद लेती हैं.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)