घर पर बेटियों का जींस - टॉप पहनना नहीं था Dharmendra को पसंद, पापा के घर आते ही सूट सलवार पहन लेती थीं ईशा और आहना देओल
Bollywood: धर्मेंद्र और उनकी दोनों बेटियों से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प बात हेमा मालिनी ने खुद बताई थी. उन्होंने बताया था धर्मेंद्र को बेटियों का जींस शर्ट पहनना बिल्कुल पसंद नहीं था और वो केवल अपनी बेटियों को सूट सलवार में ही देखना पसंद करते थे.
![घर पर बेटियों का जींस - टॉप पहनना नहीं था Dharmendra को पसंद, पापा के घर आते ही सूट सलवार पहन लेती थीं ईशा और आहना देओल Isha and Ahana Deol always used to wear suits salwar as soon as dharmendra came home, actor did not like that his daughters wear jeans घर पर बेटियों का जींस - टॉप पहनना नहीं था Dharmendra को पसंद, पापा के घर आते ही सूट सलवार पहन लेती थीं ईशा और आहना देओल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03013909/dharmendra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
धर्मेंद्र(Dharmendra) और हेमा मालिनी(Hema Malini) ने 1980 में एक दूसरे से धर्म बदलकर शादी कर ली थी. क्योंकि उस वक्त धर्मेंद्र(Dharmendra) शादीशुदा थे वो न पहली पत्नी को छोड़ना चाहते थे और न ही हेमा मालिनी(Hema Malini) के बिना रह सकते थे. यही कारण था कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म अपनाकर निकाह किया और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. इनके शादी के इतने सालों बाद इनसे जुड़े किस्से लोग बड़े ही चाव से सुनते हैं. धर्मेंद्र और उनकी दोनों बेटियों से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प बात हेमा मालिनी ने खुद बताई थी. उन्होंने बताया था धर्मेंद्र को बेटियों का जींस शर्ट पहनना बिल्कुल पसंद नहीं था और वो केवल अपनी बेटियों को सूट सलवार में ही देखना पसंद करते थे.
पापा के आने से पहले ईशा-आहना पहन लेती थीं सूट सलवार
धर्मेंद्र भारतीय संस्कृति के काफी करीब थे लिहाज़ा वो बेटियों को भी इससे जोड़कर रखना चाहते थे. लिहाज़ा उन्हें पसंद था कि उनकी बेटियां ईशा देओल और आहना देओल सूट सलवार ही पहनकर उनके सामने आए. वो जींस और टॉप के खिलाफ तो नहीं थे लेकिन उन्हें बेटियों का ये आउटफिट पहनना पसंद नहीं था. जिसके कारण ही पापा के आने की ख़बर मिलते ही ईशा और आहना तुरंत सूट सलवार पहनकर आ जाती थीं. ताकि उनके पापा को बुरा न लगे.
ईशा के फिल्मों में एंट्री के खिलाफ थे धर्मेंद्र
सिर्फ वेस्टर्न ड्रेसेस ही नहीं बल्कि धर्मेंंद्र तो ईशा देओल के फिल्मों में आने के खिलाफ भी थे. वो कभी नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करें. उन्होने इसका काफी विरोध किया था. लेकिन जैसे तैसे हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को मनाया. वहीं ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज तक उनके पिता ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है. कम से कम परिवार के साथ तो कभी नहीं.
ये भी पढ़ेंः Rhea Chakraborty ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा- प्यार एक ताकत है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)