जब फोटोशूट के लिए Isha Deol ने यूज किया शादी का दुपट्टा, फोटोज देख थम गई थी सभी की निगाहें
Isha Deol Photoshoot: जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो अपनी ब्राइडल आउटफिट को चुनते वक्त वो यहीं सोचती है कि उस आउटफिट को दोबारा कैसे यूज किया जा सकता है. आम लड़की के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस के मन में भी यही सवाल आता है.
![जब फोटोशूट के लिए Isha Deol ने यूज किया शादी का दुपट्टा, फोटोज देख थम गई थी सभी की निगाहें Isha Deol used her wedding dupatta in a photoshoot जब फोटोशूट के लिए Isha Deol ने यूज किया शादी का दुपट्टा, फोटोज देख थम गई थी सभी की निगाहें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02132207/isha-deol.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की भी कई एक्ट्रेसेस ने अपनी शादी की ड्रेस को दोबारा पहनकर एक मिसाल भी कायम की है. इसी लिस्ट में एक्ट्रेस ईशा देओल तख्तानी भी शामिल है. बता दें कि ईशा ने एक शूट के लिए अपनी शादी के दुपट्टे का दोबारा यूज किया था.
ईशा ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी अनदेखी फोटोज
29 जून 2012 में ईशा ने भारत तख्तानी से शादी की थी. दोनों की शादी को अब 9 साल पूरे हो गए है. और आज भी दोनों के बीच ढेर सारा प्यार देखने को मिलता है. ईशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. और अपनी शादी की सालगिराह के मौके पर उन्होंने भरत और अपनी कुछ अनदेखी फोटोज फैन्स के साथ शेयर की थी. ईशा ने फोटोज के साथ लिखा था कि, ये दिन कई साल पहले ... मेरा हमेशा के लिए, मेरा प्यार, साथ में अनंत काल तक साथ रहता है! लव यू माय बीटी भगवान आशीर्वाद!
फोटोशूट के लिए ईशा ने अपनी शादी के दुपट्टे का किया था यूज
वहीं कुछ वक्त पहले ईशा ने अपने एक थ्रोबैक फोटोशूट की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने अपनी शादी के दुपट्टे का इस्तेमाल किया था. ईशा की ये फोटोज फैन्स को काफी पसंद आई थी. ईशा ने इस फोटोशूट में लाल लहंगा पहना था और साथ में अपनी शादी के दुपट्टे का यूज किया था. ईशा इसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, मैंने इस शॉट के लिए अपने सिर पर अपने शादी के दुपट्टे का इस्तेमाल किया #flashbackfriday #desi #indianwomen #indianbride।"
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14 जीतने के बाद Rubina Dilaik ने बिकिनी में ढाया कहर, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)