ईशा देओल ने हाल ही में अपने पिता धर्मेंद्र से जुड़ा एक किस्सा बताया. ईशा बताती हैं कि उनको कैसा लगा था जब वो पहली बार धर्मेंद्र के परिवार के घर गई थीं और वहां उनकी पहली पत्नी से मिली थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र के परिवार वाले घर में हेमा की तरफ से किसी को आने की इजाजत नहीं थी, लेकिन ईशा पहली शख्स थीं जो हेमा के परिवार से उनके घर गई थीं.
धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता की तबीयत खराब हुई थी, तब ईशा उनसे मिलना चाहती थीं. इसके बाद ईशा ने सनी को कॉल किया था. लेकिन ऐसा क्या हुआ जब ईशा अपने घर पहुंची थी और उन्होंने अपने पिता की पहली पत्नी को देखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशा जब प्रकाश देओल से मिलीं तो एक्ट्रेस ने उनके पैर छुए. उन्होंने ईशा को आशीर्वाद दिया और फिर वहां से चली गईं.
आपको बता दें, धर्मेंद्र ने प्रकाश गौर से 19 साल की उम्र में शादी की थी. धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं सनी, बॉबी, विजीता और अजीता. धर्मेंद्र ने फिर हेमा मालिनी से शादी की थी और दोनों की 2 बेटी ईशा और अहाना हैं. आपको बता दें, दोनों ने 2 मई 1980 को शादी की थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहले पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से धर्म बदलकर शादी की थी.
धर्मेंद्र- हेमा की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर के दौरान 1965 में हुई थी. धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टार के तौर पर स्थापित हो चुके थे और हेमा एक ही फिल्म में अभिनय कर पाई थीं, जो फ्लॉप रही थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने लगे. धर्मेंद्र, हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को फटकने नहीं देते थे.