कास्टिंग काउच का मुद्दा अक्सर बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे का काला सच लोगों के सामने लाता रहा है. इसका शिकार हुईं कई अभिनेत्रियों ने इस बात को अपने तक रखा तो कुछ ने खुलकर सबके सामने अपनी आपबीती बताई. इसी क्रम में अब एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) भी शामिल हुई हैं.


हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान ईशा कोप्पिकर ने उस किस्से का जिक्र किया जब हीरो से अकेले ना मिलने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था. वह कहती हैं, 'यह साल 2000 की बात है. मुझे एक नए प्रोड्यूसर ने मिलने बुलाया. वह हीरो के संपर्क में रहता था. उसने कहा था कि मुझे हीरो की नजर में अच्छा बनकर रहना होगा. मुझे पता नहीं था इसका मतलब क्या है. इसलिए, मैंने हीरो को फोन किया, जिसने मुझे उससे अकेले मिलने के लिए कहा.'





उन्होंने बताया कि उस समय, उस शख्स पर बेवफाई का आरोप लगाया जा रहा था, इसलिए उसने मुझसे अपने स्टाफ को छोड़कर उनसे मिलने के लिए कहा. ईशा आगे कहती हैं कि मैंने डायरेक्टर को फोन किया और कहा कि मैं यहां अपनी प्रतिभा और लुक के कारण हूं और अगर इससे मुझे अच्छा काम मिल सकता है, तो यह फिर ठीक है. इसके बाद मुझे फिल्म से बाहर कर दिया गया.


बताते चलें कि 'एक विवाह ऐसा भी' (Ek Vivah Aisa Bhi), 'कयामत' (Qayamat), 'कृष्णा कॉटेज' (Krishna Cottage) और 'डॉन' (Don) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली मशूहर अदाकारा ईशा कोप्पिकर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. जुलाई 2014 में अपनी बेटी रियाना के जन्म के बाद ईशा ने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. हालांकि, अब जल्दी वह पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.


यह भी पढ़ें- क्यूट से दिखने वाले इस बच्चे को पहचान पाए आप? आज हैं इतने बड़े स्टार की जहां से ये खड़े होते हैं लाइन होती है वहीं से शुरू!


बर्फिली पहाड़ियों के बीच इस अंदाज में नजर आईं 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे