इस्माइल दरबार के इस गाने को सुनकर रो पड़े थे Sanjay Leela Bhansali, हैरान करने वाली है ये वजह
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन के मौके पर उनके दोस्त और दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनका लिखा हुआ एक गाना सुनकर संजय लीला भंसाली रो पड़े थे. उन्होंने ये गाना 9 बार सुना था.
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने एक दिन पहले अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अपने बर्थडे के मौके पर उन्होंने पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में आलिया भट्ट समेत कई एक्टर, फिल्ममेकर, संगीतकार और राइटर शामिल हुए और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देने वालों में उनके दोस्त और गीतकार और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार भी शामिल रहे.
इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली के बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. इसमें उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली को म्यूजिक को काफी प्यार था और उनके लिखे एक गाने को कई बार सुनकर रो पड़े थे. लेकिन इस्माइल इस पर खुश थे क्योंकि उनके गाने को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए सिलेक्ट किया था.
संजय लीला भंसाली और इस्माइल दरबार ने पहली बार साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया. इसके बाद दोनों साल 2002 में आई फिल्म देवदास में साथ काम किया, लेकिन इसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्ते हैं.
सुनाता अपना फेवरिट सॉन्ग
इस्माइल दरबार ने एक इंटरव्यू में कहा,"जब में स्ट्रगल कर रह था, मैं लगातार ऑडिशन देता था. मेरे पास जो भी होता, उसे प्ले करता और आखिरी में अपना फेवरिट सॉन्ग बजाता, जोकि अब फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का टाइटल ट्रैक है. किसी ने भी इस गाने को नहीं समझा. उन लोगों ने इस गाने को काफी लंबा, थकाने वाला और धीमा बताया. कोई इस गाने को नहीं ले रहा था और इसमें बदलाव करने की सलाह दे रहा था."
संजय से पहली बार मुलाकात
इस्माइल ने आगे कहा,"इत्तेफाक से मेरी मुलाकात संजय से हुई. मैं उन्हें गाना सुनाया और आखिरी में अपना पसंदीदा गाना सुनाया. उन्होंने मुझसे तीन बार ये गाना गवाया. मुझे लगा कि चलो कोई तो मिला जो मेरा गाना सुनना चाहता है. इस मुलाकाता के 6 महीने बाद भी संजय मुझे नहीं चुना. मैं थक गया था और हताश भी हो गया था. तब एक दिन मैंने उन्हें कॉल किया और बताया कि मैं उन्हें एक और गाना सुनाना चाहता हूं."
9 बार गाना सुनकर रो पड़े संजय लीला भंसाली इस्माइल ने आगे कहा,"मैंने अपना स्कूटर उठाया और उनके ऑफिस पहुंचा. उन्हें 'तड़प तड़प' गाना केके की आवाज में सुनाया. मेरा पहला अंतरा तैयार था. फिर भी उन्होंने सुना. संजय ने इस गाने को नौ बार सुना. मुझे पता भी नहीं था कि क्या होगा और देखा की वो रोने लगे. ये कॉमेडी सीन की तरह था. वह रो रहे थे और मैं खुश था. मुझे लगा कि किसी को मेरा गाना इतना पसंद आ गया है. इस गाने को सुनने के बाद उन्होंने मुझे हम दिल दे चुके सनम के लिए म्यूजिक डायरेक्टर सिलेक्ट किया."
ये भी पढ़ें-
प्रियांक शर्मा और Benafsha Soonawalla का रिलेशनशिप फिर पटरी पर लौटा, ऐसे बढ़ी थी दूरियां