Israel-Hamas War: फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार की Mahira Khan ने की निंदा, दिल दहला देने वाली Video शेयर कर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने दुनिया की बड़ी ताकतों पर कसा तंज
Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार पर गुस्सा जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने कईं दिल दहला देने वाली वीडियो और क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Mahira Khan On Palestinian Genocide:इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. फिलहाल इजरायल के हालात काफी खराब है. यहां अब तक कितने ही निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, कितने ही मासूम अनाथ हो गए हैं और कितने ही घर उजड़ गए हैं.तमाम सेलेब्स इजराइल और हमास युद्ध से काफी आहत हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार पर दुख जाहिर किया है.
फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार पर फूटा माहिरा खान का गुस्सा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फिलिस्तीनी लोगों के नरसंहार पर गुस्सा जाहिर करते हुए दिल को झकझोर कर रख देने वाली कई वीडियो और क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने उन लोगों पर हमला बोलते हुए एक नोट भी लिखा जो निदोर्ष लोगों की जान ले रहे हैं. उन्होंने लिखा, ''यह फिलिस्तीनी लोगों का कत्लेआम है. यह निर्दोष लोगों - पुरुषों, महिलाओं और बच्चों (मेजोरिटी बच्चे) की हत्या है.इतिहास उन लोगों को याद रखेगा जिनके पास बदलाव लाने की ताकत थी और नहीं कर पाए, जो इसे खत्म कर सकते थे लेकिन चुप रहे.. उनके हाथ हमेशा खून से रंगे रहेंगे.टूटे दिल से हर पल प्रार्थना”.
View this post on Instagram
नुरसत भरुचा भी इजरायल में फंस गई थीं
बता दें कि माहिरा खान ही नहीं कईं बॉलीवुड सेलेब्स भी फिलिस्तीन पर हुए हमले की निंदा कर चुके हैं. इनमें स्वरा भास्कर, सोनम कपूर से लेकर जीनत अमान का नाम शामिल है. वहीं इससे पहले हाइफ़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए इज़राइल गई एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी वहां फंस गई थीं.हालांकि वह सुरक्षित भारत लौट आईं थीं.एक्ट्रेस ने अपने डरावने अनुभव को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया.
उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि कैसे वह इजरायल में युद्ध के दौरान एक होटल के कमरे में फंस गई थीं और उन्हें अंडरग्राउंड बंकर में पनाह लेनी पड़ी थी. उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया था और भारत पहुंचने में मदद करने के लिए भारत सरकार को भी शुक्रिया किया था. उन्होंने कहा था कि वे भारत जैसे देश में रहकर खुद को लकी समझती हैं. उन्होंने आगे इज़रायल में लोगों की सुरक्षा और विश्व शांति के लिए प्रार्थना भी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

