मुंबई में बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नु समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के घर छापा मारा था. इस दौरान अनुराग कश्यप और तापसी से पुणे में पूछताछ भी हुई. जैसे ही बॉलीवुड दिग्गजों के घर इनकम टैक्स रेड की खबर आई वैसे ही अनुराग कश्यप और तापसी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी दोनों का पक्ष लेते हुए उन्हें मजबूती से डटे रहने के लिए कहा है.


स्वरा भास्कर ने तापसी को बताया वॉरियर


एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अनुराग और तापसी के समर्थन में ट्वीट करते हुए उन्हें वॉरियर बताया. स्वरा ने तापसी को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, ‘ तापसी की सराहना के विए ये ट्वीट, जो एक साहसी और दृढ विश्वास वाली अमेजिंग लड़की है. आज के समय में उन जैसे बहुत कम दिखाई देते हैं. मजूबती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.’





स्वरा ने अनुराग कश्यप की सराहना करते हुए ट्वीट किया


अपने दूसरे ट्वीट में स्वरा ने अनुराग कश्यप की सराहना की है. उन्होंने लिखा है, ‘अनुराग कश्यप की सराहना में ये ट्वीट, जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक टीचर और टैलेंट के मेंटर, और एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ,बहादुर दिल बाला, अनुराग आपको और ज्यादा शक्ति मिले.’





मुंबई में 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने की थी छापेमारी


बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें अनुराग कश्यप का फ्लैट भी शामिल है. आयकर की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. ये कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है. मधु मोंटेना के मुंबई स्थित क्वीनबीच बिल्डिंग में भी इन्कम टॅक्स विभाग के 6 अधिकारियों ने छापा मारकर पूछताछ की. साथ ही मधु मंटेनी की कंपनी क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के अंधेरी वेस्ट के कॉमर्स सेंटर पर भी आयकर के आठ अधिकारियों ने छापेमारी की और क्वान कंपनी के चार एकाउंट्स को सीज कर दिया है.


छापेमारी का मकसद टैक्स चोरी का पता लगाना है


छापे की कार्रवाई तापसी पन्नू पर भी हुई हालांकि वो सीधे तो अनुराग कश्यप की फिल्म से नहीं जुड़ी हैं, लेकिन अनुराग की करीबी दोस्त हैं और उनकी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिल्हाल तापसी अनुराग की ‘दोबारा’ फिल्म में काम कर रही हैं. वह इससे पहले अनुराग की ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ फिल्म में नज़र आ चुकी हैं. आईटी सूत्रों के मुताबिक उनके ठिकानों पर छापे का मकसद यही पता करने का था कि टैक्स चोरी का पैसा कहां गया.


ये भी पढ़ें


Amitabh Bachchan की शादी में क्यों शामिल नहीं हुई थीं Rekha, एक ही बिल्डिंग में रहने के बाद क्यों आई थी ये नौबत


सुशांत सिंह-रिया चक्रवर्ती लव स्टोरी पर दोबारा काम करेंगे रूमी जाफरी, किसी और हीरो के साथ करेंगे काम