Arvind Trivedi Death: एपिक धारावाहिक ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का पॉपुलर किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) अब हमारे बीच नहीं हैं. अरविंद का मंगलवार की रात मुंबई स्थित अपने घर पर निधन हो गया था. अरविंद को एपिक धारावाहिक ‘रामायण’ के लिए आज घर-घर में जाना जाता है. हालांकि, इस टीवी सीरियल के अलावा भी अरविंद कई अन्य फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी ‘हम तेरे आशिक हैं’ इस फिल्म हेमा मालिनी (Hema Malini) लीड रोल में नज़र आई थीं. 
 


आपको बता दें कि अरविंद त्रिवेदी के निधन के बाद फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ के डायरेक्टर प्रेम सागर ने एक मजेदार खुलासा किया है. यह खुलासा अरविंद त्रिवेदी से ही जुड़ा हुआ है. प्रेम सागर कहते हैं, ‘अरविंद को फिल्म के एक सीन में हेमा मालिनी को चांटा मारना था और इस एक सीन को शूट करने के लिए उन्हें 20 टेक लेना पड़े थे साथ ही कई मर्तबा अरविंद को इस शॉट के लिए कन्विंस करना पड़ा था तब कहीं जाकर हम यह सीन फ़ाइनल कर सके थे’. 




 
आपको बता दें कि फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ साल 1979 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म रामानंद सागर ने लिखी थी और इस फिल्म में जितेंद्र और अमज़द खान मुख्य भूमिका में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी को सबसे पहले गुजराती थियेटर्स में परफॉर्म करते देखा था. प्रेम कहते हैं कि अरविंद हेमा को थप्पड़ मारने से इसलिए डर रहे थे क्योंकि वो एक बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं लेकिन जब उन्होंने समझाया कि आप यह भूल जाओ कि हेमा बड़ी एक्ट्रेस हैं, तब कहीं जाकर अरविंद यह शॉट ठीक से शूट कर सके थे.


ये भी पढ़ेंः 'रामायण' में रावण की भूमिका में दिखे अरविंद त्रिवेदी का निधन, शो के राम, सीता और लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि


पुराने किस्सेः रामायण के ‘रावण’ Arvind Trivedi के साथ ही खाना खाते थे ‘राम’ Arun Govil, खाने के बाद उमरगाम में टहला करते थे साथ