Amitabh Bachchan नहीं करना चाहते थे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ये शो होस्ट करने का ऑफर दिया गया तो उन्होंने शुरुआत में इसे ठुकरा दिया था. काफी मनाने के बाद उन्होंने एक शर्त रखी और फिर शो की होस्टिंग के लिए मान गए.
![Amitabh Bachchan नहीं करना चाहते थे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त It was initially to convince Amitabh Bachchan to host the 'Kaun Banega Crorepati' Amitabh Bachchan नहीं करना चाहते थे Kaun Banega Crorepati को होस्ट, मेकर्स के सामने रखी थी ये शर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/59cb95c68bf2e59cef6fbcd041ac696c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: टेलीविजन की सबसे बड़े रियलटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस शो के 2007 में ऑन एयर होने के बाद केवल एक सीजन को छोड़कर बाकी सभी सीजन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने होस्ट किए हैं. महानायक अमिताभ बच्चन के लिए ये शो एक गेम चेंजर साबित हुआ लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरुआत में बिग बी इस शो को होस्ट करने के लिए राज़ी नहीं थे.
जी हां, एक इंटरव्यू में शो का आइडिया सामने लाने वाले सिद्धार्थ बसु ने बताया कि स्टारप्लस प्रोग्रामिंग के वाइस प्रेसिडेंट समीर नायर ने उन्हें केबीसी होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. जब अमिताभ बच्चन को ये शो होस्ट करने का ऑफर दिया गया तो उन्होंने शुरुआत में इसे ठुकरा दिया था. काफी मनाने के बाद उन्होंने एक शर्त रखी और फिर शो की होस्टिंग के लिए मान गए.
सिद्धार्थ बसु ने बताया, अमिताभ बच्चन इस शो के ओरिजिनल वर्जन हु वांट्स टू बी मिलिनियर की रिकॉर्डिंग को देखने के लिए लंदन गए. जब उन्होंने इसे देखा तो हमारे सामने एक शर्त रखी और कहा कि वह एक ही शर्त पर हामी भरेंगे और वो ये है कि हमें भी ओरिजिनल वर्जन की तरह ही नियम और अनुशासन फॉलो करने पड़ेंगे.हमने उनकी इस शर्त को मान लिया और इसके बाद न उन्होंने और न ही शो ने कभी पीछे मुड़कर देखा. सिद्धार्थ बसु ने आगे कहा कि शुरुआत में बिग बी को प्रतिभागियों के साथ पर्सनल बातचीत करने में असहजता महसूस होती थी लेकिन धीरे-धीरे वो इस मामले में खुल गए और उन्हें इसमें मज़ा आने लगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)