दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) फिल्म ने इस साल अपने सात साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर इसने सफलता के नए झंडे गाड़े. ये पहली फिल्म थी जब स्क्रीन पर किसी मोटी अभिनेत्री को देख लोग गदगद हो उठे. आमतौर पर बॉलीवुड में हीरोइनों को लेकर एक धारणा बनी हुई है. उस धारणा के मुताबिक जो अच्छी काया वाली सुंदर नारी हो वहीं हीरोइन होती है लेकिन इस फिल्म से भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने सारे मिथक तोड़ डाले. 


इस फिल्म से जुड़ी यूं तो ढेरों बातें हैं जिनके बारे में बात करते हुए इस फिल्म की कास्ट कभी थकती नहीं. ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है फिल्म के क्लाइमेक्स सीन से, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) को भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को पीठ पर लेकर दौड़ लगानी थी  और इस सीन को करने में आयुष्मान के पसीने छूट गए थे. 


94 किलो था भूमि पेडनेकर का वजन
इस फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने काफी वजन बढ़ाया था. उनका वजन उस वक्त 94 किलो था जबकि आयुष्मान खुराना 68 किलो के थे. क्लाइमैक्स के सीन में आयुष्मान को भूमि को उठाना था और दौड़ लगानी थी. लेकिन उनके लिए ये करना काफी मुश्किल हो रहा था. भूमि का वजन बेहद ज्यादा था यहां तक कि आयुष्मान के बॉडी डबल भी भूमि को नहीं उठा पा रहे थे. 




आयुष्मान ने की थी 2 महीने प्रैक्टिस
सिर्फ इस सीन को फिल्माने के लिए आयुष्मान खुराना ने लगभग 2 महीने प्रैक्टिस की थी. वो अपने ट्रेनर को पीठ पर बैठाकर रोजाना प्रैक्टिस किया करते थे लेकिन उनका वजन 88 किलो था और भूमि का वजन 94. ऐसे में जब इस सीन को फिल्माया जाने लगा तो आयुष्मान को काफी दिक्कत आई लेकिन फिर भी उन्होंने इस सीन को बखूबी किया.


ये भी पढ़ेंः आर्या वेब सीरीज के इस एक सीन के लिए खुद को तैयार करने में सुष्मिता सेन को लगे थे 20 दिन! देख लोगों के रोंगटे हो गए थे खड़े