Jaan Kumar Sanu ने की अपने नए गाने की घोषणा, Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill को कर रहे हैं ट्रिब्यूट
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के लिए एक श्रद्धांजलि गीत की घोषणा के बाद जान कुमार शानू ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
![Jaan Kumar Sanu ने की अपने नए गाने की घोषणा, Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill को कर रहे हैं ट्रिब्यूट Jaan Kumar Sanu announces Sidharth Shukla Shehnaaz Gill tribute song reacts to allegation of disrespecting his legacy Jaan Kumar Sanu ने की अपने नए गाने की घोषणा, Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill को कर रहे हैं ट्रिब्यूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/2ae9c243348bda1b7a512b40ebc430f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaan Kumar Sanu on Sidnaaz: हाल ही में सिंगर जान कुमार शानू ने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की विरासत के 'अनादर' के आरोपों का जवाब देते हुए उन्हें और शहनाज़ गिल को एक गाना ट्रिब्यूट करने की घोषणा की है. जान, सिद्धार्थ और शहनाज को मेरा तू टाइटल का एक गाना ट्रिब्यूट कर रहे हैं. जान की उनाउंसमेंट का जवाब देते हुए, एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'हमें @jaankumarsanu को उनकी बीबी 14 जर्नी पर श्रद्धांजलि देनी चाहिए और निक्की तंबोली से मिले सभी अपमानों को शामिल करना चाहिए और जिस तरह से उनके पिता ने उन्हें टीवी पर अस्वीकार कर दिया था. उस वक्त मुझे उनके लिए बुरा लगा था लेकिन वो इसके हकदार हैं.'
"Mera Tu" will release post Diwali :)#SidNaaz
— Jaan Kumar Sanu (@jaankumarsanu) October 31, 2021
Jaan Kumar Sanu reacts to allegation of disrespecting his legacy: अब जान ने भी इसका जवाब देते हुए लिखा, 'जल्दी बना भाई. मैं तेरी घटिया सोच को बढ़ावा देता हूं'. एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ के लिए श्रद्धांजलि होनी चाहिए, वो, अभी हमारे साथ नहीं है लेकिन सिर्फ कुछ फॉलोअर्स के लिए, आप उनकी विरासत का अनादर कर रहे हैं. तो घटिया सोच किस की है ये तुम्हें बहुत अच्छे से पता है'. जान ने यह कहते हुए पलटवार किया कि एक सिंगर के रूप में, वो सिर्फ म्यूज़िक के माध्यम से सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार दिखा रहे थे, और सवाल किया कि इसे 'उनकी विरासत का अनादर' कैसे कहा जा सकता है. उन्होंने लिखा, 'उन्हें और शहनाज़ को एक गाना समर्पित करके अपनी विरासत का अनादर करना? भाई, मैं एक सिंगर हूं, आप चाहते हैं कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति प्यार और स्नेह दिखाने के लिए डांस करूं या एक्टिंग करूं जिसे मैं आदर्श मानता हूं? यह 'उनकी विरासत का अनादर' है? मुझे लगता है कि आपको मदद चाहिए. वैसे भी, आपके लिए पर्याप्त फुटेज है. रविवार के मजे लो'.
Jaan Kumar Sanu announces Sidnaaz tribute song: हाल ही में शहनाज़ कौर गिल ने सिद्धार्थ के लिए 'तू यहीं है' टाइटल से श्रद्धांजलि वीडियो जारी किया था जिसके बाद, जान ने ट्वीट किया कि वह 'सिडनाज़' को एक श्रद्धांजलि शेयर करने के बारे में सोच रहे थे. हालांकि, इसके बाद जान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, क्योंकि कुछ लोगों ने इसे बनावटी पाया. बाद में जान ने स्पष्ट किया कि मेरा तू एक म्यूजिक वीडियो नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः
Shweta Tiwari का हर लुक चुरा लेता है दिल, स्टाइल कॉपी कर आप भी लूट सकती हैं महफिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)