35 साल तक बॉलीवुड में टिके रहना कोई आसान बात नहीं है लेकिन जावेद जाफरी(Javed Jaffrey) ने इसे आसानी से कर दिखाया. उन्होंने फिल्म 'मेरी जंग' से 1985 में बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा.अब 2020 में वह फिल्म 'कुली नंबर 1'(Coolie No.1) में दिखाई दिए थे.



अपनी बॉलीवुड जर्नी पर जावेद ने एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा, मैं अपना चैट शो लाना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका मगर इसका मतलब ये नहीं कि मैं बैठ जाऊं और नेगेटिव सोचने लग जाऊं या इंडस्ट्री को भला-बुरा कहकर कोसने लग जाऊं. हमारे हाथ में जो है उसे बेहतर बनाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. हम एंटरटेनमेंट के बिजनेस में हैं और इसके कई प्रकार हैं. लोग कुछ चीज़ों के प्रति संवेदनशील हैं, यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे मुश्किल इंडस्ट्री में से एक है. हमें कई तरह की ऑडियंस को ध्यान में रखकर काम करना पड़ता था.



जावेद आगे बोले, कई बार चीज़ें काफी कठोर हो जाती हैं. लोग भागना चाहते हैं, कुछ अलग चीज़ों में सुकून ढूंढते हैं और अपने दुःख दर्द भूल जाते हैं.  यह बेहतरीन इंडस्ट्री है. हम सबके उतार-चढ़ाव, अच्छे बुरे पल सामने आते हैं लेकिन कुल मिलाकर कहा जाए तो ये मनोरंजन का बिजनेस बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है.