Tiger Shroff के पोश 8 BHK Apartment में शिफ्ट हुए Jackie Shroff और पूरा परिवार, छोड़ा किराए का घर
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक 8 BHK अपार्टमेंट खरीदा है.
![Tiger Shroff के पोश 8 BHK Apartment में शिफ्ट हुए Jackie Shroff और पूरा परिवार, छोड़ा किराए का घर Jackie Shroff and family move into Tiger Shroff posh new 8 BHK apartment leaving their rented apartment on Carter Road Tiger Shroff के पोश 8 BHK Apartment में शिफ्ट हुए Jackie Shroff और पूरा परिवार, छोड़ा किराए का घर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/24/a68d4c6485d45c7613a41785c9078f50_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tiger Shroff's Posh New 8 BHK Apartment: बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कुछ समय पहले ही 8 BHK अपार्टमेंट खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस सोसाइटी में टाइगर ने नया घर लिया है वहीं पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha patani) भी शिफ्ट होने वाली हैं. वहीं, टाइगर का आलीशान घर बेहद खूबसूरत है. उनके घर से सी व्यू मिलता है. कार्टर रोड के अपने किराए के घर को छोड़कर अब टाइगर की पूरी फैमिली यहां शिफ्ट हो गई है. वैसे टाइगर जहां पर शिफ्ट हुए हैं, वहां पर दिशा पाटनी के अलावा कई और मशहूर लोगों के घर हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अब टाइगर श्रॉफ रानी मुखर्जी, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, मेघना घई के पड़ोसी बन गए हैं. रानी मुखर्जी ने हाल ही में समुद्र के सामने 4+3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था जिसकी कीमत 7.12 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा पाटनी के घर की कीमत 5.92 करोड़ है.
View this post on Instagram
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के पिछले कुछ सालों से डेटिंग की अफवाह है. अब ये दोनों एक साथ एक ही बिल्डिंग में रहने वाले हैं. दिशा टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ के भी काफी करीब हैं वो अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
यह भी पढ़ेंः
Prakash Raj ने फिर की पत्नी Pony Verma से शादी, वायरल हो रही हैं दोनों की तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)