इस वीकेंड इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) के अपकमिंग एपिसोड में चार चांद लगाने आ रहे हैं बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff). लेकिन इस वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें जैकी दादा मायूस नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी आंखों से आंसू बहते दिख रहे हैं. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें जैकी दादा एकदम देवदास बने नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब कंटेस्टेंट अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाती नजर आती है तो कैसे जैकी दादा की आंखों से आंसू बहने लग जाते हैं.

 

वीडियो में इशिता नाम की एक कंटेस्टेंट ने जब जैकी दादा के सामने ओ राम जी... गाना गाया तो जैकी दादा इस गाने को सुनते ही खो गए. इस बात को खुद जैकी दादा ने कहा. लेकिन आगे चलकर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सब शॉक्ड जो गए. क्योंकि इस वीडियो में आगे चलकर जैकी दादा रोए तो रोए साथ ही साथ उन्होंने इस कंटेस्टेंट के सामने झुकते हुए इनके पैर तक छुए.

 





 

सोनी टीवी ऑफिशल के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि - इशिता ने अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल छू लिया. देखिए इनका यह सुरीला एक्ट इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन के जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड में, शनिवार रविवार रात 8:00 बजे सिर्फ सोनी पर.

 

जैकी श्रॉफ स्पेशल एपिसोड में खूब धमाल मस्ती होती नजर आने वाली है. पहले शेयर किए गए वीडियो में शो से जुड़े कई हाइलाइट्स फैंस को देखने को मिल चुके हैं. जैकी दादा का स्टाइल इस शो में दर्शकों को 90s की फिल्मों की याद दिला रहा है.