कैटरीना कैफ की इस फिल्म की वजह से Jackie Shroff को बेचना पड़ा था अपना घर, सालों बाद हुआ खुला राज तो शॉक्ड हुए फैंस
बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ ने हाल ही में कैटरीना कैफ की पहली फिल्म बूम को लेकर एक बड़ा राज खोला है. जैकी ने बताया कि उस फिल्म ने उन्हें पूरी तरह कर्ज में डूबा दिया था.
![कैटरीना कैफ की इस फिल्म की वजह से Jackie Shroff को बेचना पड़ा था अपना घर, सालों बाद हुआ खुला राज तो शॉक्ड हुए फैंस Jackie Shroff had to sell his house due to the flop of Boom कैटरीना कैफ की इस फिल्म की वजह से Jackie Shroff को बेचना पड़ा था अपना घर, सालों बाद हुआ खुला राज तो शॉक्ड हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/caebb1a2e042691f2f4bd7eb978fca13_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म बूम से की थी. उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी. आपको जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से सुपरस्टार जैकी श्राफ को अपना घर बेचना पड़ा था. दरअसल ये फिल्म जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने बनाई थी. दोनों को फिल्म से बहुत उम्मीदें भी थी. लेकिन इस फिल्म ने दोनों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हाल ही में फिल्म को लेकर जैकी ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए हैं.
बूम के फ्लॉप होने पर बेचना पड़ा था घर
जैकी श्राफ ने बताया कि, बूम के फ्लॉप होने की वजह से हमें हमारा घर बेचना पड़ा था लेकिन फिर भी हम कर्ज पूरा नहीं उतार पाए थे. और उसे चुकाने के लिए हम दोनों को कड़ा मेहनत करनी पड़ी थी. जैकी ने आगे कहा कि, उस वक्त हम ये नहीं समझ पाए थे कि कुछ कुछ करने की कोशिश में हमने बहुत कुछ खो देने वाले हैं.
बच्चे छोटे थे और वक्त काफी मुश्किल था
उन्होंने आगे बताया कि, वो ऐसा वक्त था जब सबकुछ अचानक खराब हो रहा था. मेरे बच्चे भी तब बहुत छोटे थे. और मैं आयशा नहीं चाहते थे कि उनपर कोई भी मुसीबत आए. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, इस फिल्म की वजह से हमें हमारा प्यारा घर बेचना पड़ा था लेकिन उसे बेचते वक्त मैंने टाइगर से ये वादा किया था जो घर उन्होंने खो दिया है उसको वो एक दिन जरूर वापस खरीद लेंगे.
टाइगर ने भी इंटरव्यू में किया था ये खुलासा
वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि जब मैं छोटा था तो एक दिन अचानक हमारे घर का सारा फर्नीचर गायब हो गया. यहां तक कि मुझसे मेरा बिस्तर भी छीन गया. काफी वक्त तक हमें नीचे जमीन पर सोना पड़ा था. और वो दौर मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर था जो मैं कभी नहीं भूल सकता. बता दें कि बूम फिल्म में कैटरीना के अलावा में अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे, जीनत अमान भी थे.
ये भी पढ़ें-
What! दिशा संग बेटे टाइगर के रिलेशन पर ये क्या बोल गए पापा जैकी श्रॉफ- पता नहीं क्या फैसला लिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)