बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. वह फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए बिकिनी वाली तस्वीरें शेयर करती हैं. हाल में उनके पिता जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बेटी के लिए सही तरह का लड़का ढूंढना मुश्किल है. 


वहीं, जब कृष्णा से उनके ब्वॉयफ्रेंड के प्रति जैकी की रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे नहीं लगता कि मेरे पापा को कभी पसंद आया है कि मैं किसके साथ रही हूं. लेकिन मैं उन्हें दोष नहीं देती, वह हर समय सही रहे हैं." जैकी और कृष्णा ने ये बातें बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहीं. 


जैकी श्रॉफ ने कहा,"मैं उनका सम्मान करता हूं, जिन्हें वो पसंद करती है, जिसे वह प्यार करती है. उन्हें एक पीड़ा से गुजरना पड़ता है. लेकिन जाहिर है, एक पिता के रूप में, मेरी प्रिंसेज के लिए सही तरह का लड़का ढूंढना मुश्किल है." 


बेटी के लड़का ढूंढ़ना कठिन


जैकी श्रॉफ ने कहा,"यह कृष्णा की पसंद है. आखिर में, उन्हें अपना जीवन उस व्यक्ति के साथ जीना है, उस व्यक्ति के साथ जागना है और उस व्यक्ति के साथ सोना है. माता-पिता हमेशा के लिए नहीं हैं. उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी जो उनसे उतना ही प्यार करे और उसकी परवाह करे, जितना वे उसके लायक हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं, मेरी राजकुमारी के लिए किसी को ढूंढना बहुत मुश्किल है."


सीधे और ईमानदार हैं कृष्णा और टाइगर


इंटरव्यू के दौरान जैकी ने कहा कि उनके बच्चे कृष्णा और टाइगर श्रॉफ 'सीधे और ईमानदार हैं'. उन्होंने कहा, "दोनों का दिल का साफ है. मैं खुशनसीब हूं कि मेरे ये दोनों बच्चे हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा खुशियां दी हैं. दोनों महान बच्चे हैं. उनका किसी के प्रति कोई द्वेष नहीं है और बिल्कुल सभ्य बच्चे हैं. यह इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि वे मेरे बच्चे हैं. दोनों बच्चे स्वास्थ्य के बारे में बात कर रहे हैं, यही हमारी पीढ़ी के बच्चों को सीखना चाहिए."


ये भी पढ़ें-


OTT प्लटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर बोले शाहिद कपूर- इससे घबराहट हो रही है


पति अभिनव कोहली के आरोपों के बीच Shweta Tiwari ने शेयर की बच्चों के साथ वीडियो कॉल की तस्वीरें, फैन्स हुए खुश