'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर 'चुन्नीलाल' बन जैकी श्रॉफ ने छलकाया जाम, वीडियो देख आप 'देवदास' की यादों में चले जाएंगे
साल 2002 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' भारतीय सिनेमा की सबसे कल्ट फिल्मों से एक है. इस फिल्म का एक-एक किरदार और एक-एक सीन लोगों ज़हन में आजतक जिंदा है.
!['इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर 'चुन्नीलाल' बन जैकी श्रॉफ ने छलकाया जाम, वीडियो देख आप 'देवदास' की यादों में चले जाएंगे Jackie Shroff Recreat Chunni lal Dance on Indias Got Talent Shilpa Teases Him About His Dhoti 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर 'चुन्नीलाल' बन जैकी श्रॉफ ने छलकाया जाम, वीडियो देख आप 'देवदास' की यादों में चले जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/7bac106774f8e65b057a649f8bf41055_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 2002 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म 'देवदास' भारतीय सिनेमा की सबसे कल्ट फिल्मों से एक है. इस फिल्म का एक-एक किरदार और एक-एक सीन लोगों ज़हन में आजतक जिंदा है, फिर चाहें देवदास (Devdas) यानी शाहरुख खान (Shah rukh Khan) हों, या उनकी पारों ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) या चंद्रमुखी (Madhuri Dixit) और चुन्नीलाल (Jackie Shroff). लोग आज भी शाहरुख, माधुरी, जैकी श्रॉफ और ऐश्वर्या राय को इन नामों से पहचान लेते हैं. अब सालों बाद जैकी श्रॉफ एक बार देवदास की याद दिलाने वाले हैं.जैकी दादा फिर वही चुन्नीलाल बनने वाले हैं जिन्हें 20 सालों पहले लोगों ने 'देवदास' में देखा था,और ये फिर से रीक्रिएट होगा रिएलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के मंच पर.
इस हफ्ते 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' (Indias Got Talent) में जैकी दादा शिरकत करने वाले हैं. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें जैकी श्रॉफ एकदम देवदास वाले चुन्नीलाल की तरह डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सफेद धोती और ब्लैक कोट पहने जैकी श्रॉफ जैसे ही स्टेज पर एंट्री करते हैं तभी उनके बैकग्राउंड में 'छलक छलक छलकाए रे' गाना प्ले होता है. गाना सुनते ही एक्टर बिल्कुल चुन्नीलाल वाले अंदाज़ में झूमने लगते हैं.इसमें शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी भी उनका साथ देते हैं. देखें वीडियो.
View this post on Instagram
वैसे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा, जैकी श्रॉफ की धोती का मज़ाक उड़ाती हैं और कहती हैं कि जिस तरह ये डांस कर रहे थे मुझे लग रहा था इनकी धोती खुल जाएगी. इस पर जैकी कहते हैं ऐसा होने वाला था, धोती पैर में अटकी थी. इसके बाद एक्टर दिखाते हैं कि रेडीमेट धोती नहीं पहनी है, बल्कि ख़ुद से बांधी है.
कपिल के शो में पहुंचीं शिल्पा शेट्टी के साथ कॉमेडियन ने मस्ती-मस्ती में किया कुछ ऐसा, एक्ट्रेस ने मार दिया धक्का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)