जैकी श्रॉफ ने शिल्पा शेट्टी के साथ 'राम लखन' के इस गाने पर किया रोमांस, केमिस्ट्री देख थमी फैंस की सांस
इंडियाज गॉट टैलेंट 9 में इस हफ्ते जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट बनकर आने वाले हैं. वह शो में शिल्पा शेट्टी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
![जैकी श्रॉफ ने शिल्पा शेट्टी के साथ 'राम लखन' के इस गाने पर किया रोमांस, केमिस्ट्री देख थमी फैंस की सांस jackie shroff romance with shilpa shetty on ram lakhan song tujhe yaad kia indias got talent 9 जैकी श्रॉफ ने शिल्पा शेट्टी के साथ 'राम लखन' के इस गाने पर किया रोमांस, केमिस्ट्री देख थमी फैंस की सांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/070644e4a98610fd331a97cd1089a934_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent 9) में इस हफ्ते जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) स्पेशल होने वाला है. शो में जैकी श्रॉफ स्पेशल गेस्ट होने वाला है. जिनके साथ कंटेस्टेंट ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ शो में देवदास के चुन्नीलाल बनकर आने वाले है. कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करने के साथ वह शिल्पा शेट्टी के साथ उनके गाने पर डांस करते हुए नजर आने वाले हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और जैकी श्रॉफ के डांस की डिमांड जज रैपर बादशाह ने की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बादशाह ने की डिमांड
चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. जिसमें बादशाह (Badshah) अपनी डिमांड होस्ट अर्जुन बिजलानी (arjun Bijlani) को बताते नजर आ रहे हैं. वह अर्जुन से कहते हैं कि यार मुझे देजावू हो रहा है. ऐसा हो रहा है कि जैकी दादा और शिल्पा दादा स्टेज पर किसी गाने पर डांस कर रहे हैं. मुझे क्लियरली दिख नहीं रहा है. अर्जुन कहते हैं ऐसा मुझे भी हो रहा है. उसके बाद अर्जुन कहते हैं कि सबका हो ही रहा है तो इनका भी हो जाए.
View this post on Instagram
जैकी श्रॉफ और शिल्पा शेट्टी ने किया डांस
जैकी श्रॉफ की फिल्म राम लखन के गाने तेरा नाम लिया तुझे याद किया गाने पर स्टेज पर शिल्पा शेट्टी और जैकी श्रॉफ परफॉर्म करते हैं. जैकी श्रॉफ अपने राम लखन वाले अवतार में आ जाते हैं. जिसके बाद दोनों स्टेज पर डांस करते हैं.
किरण खेर ने भी किया डांस
जैकी श्रॉफ स्पेशल में कोई भी जज कदम थिरकाए बिना रहने वाला नहीं है. शो में डिमॉलिशन क्रू छोली के पीछे क्या है गाने पर लावणी करते हुए नजर आएंगे. जिसे देखकर हर कोई चौंक जाएगा. जज किरण खेर खुद उनके साथ जाकर स्टेज पर इस गाने पर परफॉर्म करेंगी. वह उनके परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: भाबी जी घर पर हैं: 57 साल के विभूति जी ऑनस्क्रीन कैसे दिखाई देते हैं 30 साल के? ये हैं एक्टर के फिटनेस सीक्रेट्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)