'मेरी मां चली गई, बाबा चले गए...कुछ दिन में मैं भी चला जाऊंगा', जानें क्यों Jackie Shroff अपने बारे में ही ये बात
Jackie Shroff On His Death : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ अपने बेबाकीपन के लिए जाने जाते हैं. जैकी जितना खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं उतना ही खुलकर वो अपनी बात कहते हैं,
!['मेरी मां चली गई, बाबा चले गए...कुछ दिन में मैं भी चला जाऊंगा', जानें क्यों Jackie Shroff अपने बारे में ही ये बात Jackie Shroff Says he Will Die Soon In His Is A Throwback Video Fans Reaction Goes Viral 'मेरी मां चली गई, बाबा चले गए...कुछ दिन में मैं भी चला जाऊंगा', जानें क्यों Jackie Shroff अपने बारे में ही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/0d3bcf6f501fb8676137db93977af158_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jackie Shroff On His Death : बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अपने बेबाकीपन के लिए जाने जाते हैं. जैकी जितना खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं उतना ही खुलकर वो अपनी बात कहते हैं, फिर चाहें वो किसी टीवी रिएलिटी शो में हो या फिल्मों में. हाल ही में जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी मौत को लेकर कुछ ऐसा कहते नज़र आ रहे हैं जिसे सुनकर आप भावुक हो जाएंगे.इतना ही नहीं वीडियो में एक्टर जिंदगी को खुलकर जीने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि आपको नहीं पता कि कब आपकी जिंदगी का अंत हो जाए.
ये भी पढ़ें : Salman Khan-Ayesha Shroff Ad Video: 15 साल के सलमान खान ने जब टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ संग शूट किया था अपना पहला एड, Video देख पहचानना होगा मुश्किल
क्या है वीडियो में...
'मां मरीं, बाबा मर गए...भाई चले गए. ये सब चले गए ना एक-एक. हम लोग आए हम भी भी चले जाएंगे एक दिन.अब वो ले के घूमना नहीं है. तीन चले गए तीन आए...कृष्णा आईं, टाइगर आया, मेरी औरत आई...तो बैलेंस होता है लाइफ में. अब मैं चला जाऊंगा कुछ दिन में फिर कोई आ जाएगा...ये तो चलता रहेगा ये तो चलता रहेगा जिंदगी में. आजू-बाजू अगर ग़म देखें तो अपना ग़म बहुत कम है भाई...याद रखना ये बात. रोते नहीं रहना कि मुझे ये नहीं मिला, मुझे वो नहीं मिला, मेरी उम्र हो गई है, मुझे काम नहीं मिला. अच्छे-अच्छे चले जाते हैं कोई किसी को याद नहीं रखता. जो जिसकी लिए पैदा हुआ है वो उसकी जिंदगी में होगा. सबका अपना-अपना ग़म है...ग़म सबको है. एक दिन सबको मरना है, एक दिन सबका दिल टूटना है एक दिन सबको जाना है, दिल तो टूटता ही है, लेकिन रोते रहने का काम अपना नहीं है. क्योंकि अगर रोते रहेंगे तो हमेशा रोते ही रहेंगे.... इसलिए एनर्जी बढ़ाओ, ऐसे जियो की लोग याद रखें. अपने चेहरे पर स्माइल रखो हमेशा'.
“Achhe achhe nikal gaye, kaun yaad rakhta hai bhidu?” Class pic.twitter.com/7MenTaj8GX
— BullBull (@DahiiBhalla) January 1, 2022
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)