दिवालिया होने के बाद Jackie Shroff ने मजबूरी में जिस घर को बेचा, बेटे Tiger Shroff ने उसी घर को खरीदने का पापा से किया है वादा
साल 2003 में बूम नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, जिसकी निर्माता थीं जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, जीनत अमान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे. तब कैटरीना भी इंडस्ट्री में नई ही थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और जैकी श्रॉफ का सारा पैसा डूब गया.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं. जिन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है. लेकिन हर कलाकार की तरह जैकी दादा ने भी अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. खासतौर से वो दौर जब वो दिवालिया हो गए थे, न उनके सिर पर छत थी और सारा बैंक बैलेंस कर्जे में चला गया था. उस वक्त मजबूरी में जैकी श्रॉफ को अपना घर बेचना पड़ा था. लेकिन ये जैकी श्रॉफ की परवरिश ही है कि आज उनके बेटे टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने उसी घर को दोबारा खरीदने का वादा अपने पिता से किया है. सालों बाद अपनी जिंदगी के इस बुरे दौर के बारे में जैकी श्रॉफ ने खुलकर बात की है.
कैसे आया इतना बुरा समय
दरअसल, हुआ ये था कि साल 2003 में बूम नाम की फिल्म रिलीज हुई थी. जिसकी निर्माता थीं जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, जीनत अमान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे. तब कैटरीना भी इंडस्ट्री में नई ही थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और जैकी श्रॉफ का सारा पैसा डूब गया. आलम ये था कि जैकी को अपना घर तक बेचना पड़ा. उस वक्त टाइगर श्रॉफ और कृष्णा श्रॉफ काफी छोटे थे. जैकी बड़े घर से छोटे घर में शिफ्ट हुए, जिंदगी काफी बदल गई. लेकिन अब सालों बाद जैकी श्रॉफ ने बताया है उनका सारा कर्जा अब उतर चुका है. वो पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं. लेकिन टाइगर भले ही छोटे थे पर वो कुछ भूले नहीं और उन्होंने एक खास वादा अपने पिता से किया है.
अपने पुराने घर को खरीदने का किया है टाइगर ने वादा
जैकी श्रॉफ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि टाइगर ने उनसे कहा है कि वो वही घर दोबारा खरीदेंगे. जैकी को अपने दोनो बच्चों पर काफी गर्व है क्योंकि वो काफी मजबूत है. हालांकि आयशा श्रॉफ उस घर को दोबारा नहीं चाहतीं. उनके मुताबिक जो चला गया सो चला गया. लेकिन टाइगर उस घर को खरीदना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः जब गर्लफ्रेंड के लिए Shahid Kapoor ने हॉस्टल में घुसकर की थी लड़कों की पिटाई, देखें वीडियो