Jacqueline Money Laundering Case : कोर्ट ने दी जैकलीन को विदेश जाने की परमिशन, लेकिन रखी ये शर्त
Jacqueline Money Laundering case : जैकलीन फर्नांडीज जो ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं, को अदालत से विदेश यात्रा करने की अनुमति मिल गई है.
Jacqueline Money Laundering case : अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) जो ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं, को अदालत से 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा करने की अनुमति मिल गई है. जैकलीन (Jacqueline Fernandez), जो अबू धाबी में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कारों (International Film Academy) में भाग लेना चाहती हैं, ने पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें उन्होंने यूएई, फ्रांस और नेपाल की यात्रा के लिए अनुमति मांगी थी. अब कोर्ट की तरफ से उन्हें 31 मई से 6 जून तक विदेश यात्रा पर जाने की परमीशन मिल गई है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह (Additional Sessions Judge Parveen Singh) ने कहा कि इस दौरान इस मामले में उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) निलंबित रहेगा. अदालत ने उन्हें 50 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) के साथ 50 लाख रुपये की जमानत और यात्रा के दौरान उनके ठहरने और वापसी की तारीख का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही, उन्हें अपने लौटने पर जांच एजेंसी को सूचित करना होगा.
आपको बता दें कि चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले महीने श्रीलंकाई अभिनेत्री को दिए गए 7 करोड़ रुपये के गिफ्ट और संपत्ति को गलत कमाए बताते हुए कुर्क किया था. एजेंसी ने इस साल फरवरी में चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था और उन्हें अभिनेत्री से मिलवाया था. यह आरोप लगाया गया है कि ईरानी जैकलीन के लिए महंगे गिफ्ट्स का चयन करती थीं और चंद्रशेखर भुगतान करने के बाद गिट्स ईरानी के घर पर छोड़ देता था. चंद्रशेखर ने कई मॉडलों और बॉलीवुड हस्तियों पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए. इस मामले में ईडी जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है, वहीं चंद्रशेखर के साथ एक्ट्रेस की कथित दोस्ती के सामने आने के बाद उनका बयान भी दर्ज किया जा चुका है.