बाहुबली(Bahubali) से लोगों की नजरों में बतौर हीरो छाने वाले प्रभास(Prabhas) के पास आज कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. आने वाले वक्त में वो कई बिग बैनर और बिग बजट फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. ये तो बात हुई उनकी प्रोफेशनल लाइफ की लेकिन अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी निजी जिंदगी में भी वो हीरो ही हैं. और पूरी ठाठ बाट के साथ शाही जिंदगी जीते हैं. उनके पास करोड़ों की कारें, बंगले और फार्महाऊस हैं. चलिए बताते हैं प्रभास की महंगी और लग्ज़री चीज़ों के बारे में.


फार्महाऊस


सबसे पहले बात प्रभास के फार्महाऊस की करते हैं जिसकी कीमत खबरों के मुताबिक लगभग 60 करोड़ बताई जाती है. ये बंगला हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में मौजूद है. जो हर सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस फार्महाऊस में प्राइवेट जिम, पूल से लेकर एक बड़ा सा गार्डन तक मौजूद है. कई मौकों पर प्रभास इस प्यारे, सुंदर और महंगे घर की झलक भी दिखा चुके हैं. 


लग्ज़री कारें


एक Luxurious बंगले के साथ-साथ प्रभास लग्ज़री और महंगी कारों के शौकीन भी हैं और मालिक भी. उनके बेड़े में रॉल्स रॉयस फैन्टम, रिटजी बीएमडब्ल्यू एक्स3 और जैगुआर एक्सजेआर जैसी आलीशान कारें शामिल हैं. जिनके फीचर्स से लेकर स्पीड तक सब कुछ अपडेटेड है. 


करोड़ों के Gym Equipment



प्रभास अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर भी काफी सचेत रहते हैं. वो रेगुलर एक्सरसाइज करते हैं और उनकी शानदार फिजिक की झलक बाहुबली और साहो में नज़र भी आ चुकी है. यही कारण है कि उन्होंने खुद के लिए करोड़ों के Gym Equipments खरीदे हैं. 


इन धांसू फिल्मों में आएंगे नज़र


वहीं अगर प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में हैं. आदिपुरुष , सलार और राधे श्याम जैसी फिल्मों की घोषणा हो चुकी हैं. आदिपुरुष में प्रभास भगवान श्री राम का रोल प्ले करेंगे. जिसमें सीता के लिए कृति सेनन और रावण की भूमिका में सैफ अली खान का नाम सामने आ रहा है. सलार की घोषणा हाल ही में की गई है. ये भी एक बिग बजट मूवी होगी. वहीं ख़बरें इस बात की भी हैं कि प्रभास मल्टीस्टारर RRR में भी नज़र आने वाले हैं. इस मूवी में उनके कैमियों को लेकर चर्चा हो रही है.


ये भी पढ़ेंः Egypt Pyramid Photoshoot : मॉडल ने मिस्र की प्राचीन पोशाक पहन खिंचवाई पिरामिड के सामने ग्लैमरस फोटो, फोटोग्राफर गिरफ्तार