पंकज त्रिपाठी निभाएं पिता का रोल इसलिए जाह्नवी कपूर ने मांगी थी मन्नत, छोड़ दिया था नॉनवेज फूड
जाह्नवी कपूर को ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में निभाए टाइटल रोल के लिए बहुत सराहना मिली थी. इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका में अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आए थे जिनका काम भी बहुत पसंद किय गया था.
पंकज त्रिपाठी की गिनती बॉलिवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में की जाती है. उनके अभिनय का लोहा सब मानते हैं. हाल ही में जाह्नवी कपूर ने यह खुलासा किया है कि वह चाहती थीं कि ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में उनके पिता का किरदार पकंज त्रिपाठी निभाएं. जाह्नवी का ये भी कहना है कि इसके लिए उन्होंने मन्नत भी मांगी थी और नॉनवेज फूड छोड़ दिया था.
बता दें जाह्नवी कपूर को ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में निभाए टाइटल रोल के लिए बहुत सराहना मिली थी. इस फिल्म में उनके पिता की भूमिका में अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आए थे जिनका काम भी बहुत पसंद किय गया था.
हाल ही जाह्नवी ने बताया है कि उन्होंने यह मन्नत मांगी थी कि इस फिल्म में उनके पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी ही निभाएं. एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने कहा था कि जब से इस फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पास आई थी तभी से वह चाहती थीं कि इस फिल्म में उनके पिता रोल पकंज त्रिपाठी करें. इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम से बात भी की थी.
जाह्नवी ने बताया, 'मैं पंकज जी की बड़ी फैन हूं, जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, वैसे ही मैंने टीम से बात की और कहा कि प्लीज क्या मेरे पिता का किरदार पंकज त्रिपाठी जी निभा सकते हैं. वहीं शायद टीम की बात उनसे चल भी रही थी.'
जाह्नवी ने यह भी बताया कि पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में उनके पिता का किरदार निभाएं इसके लिए उन्होंने मन्नत मांगी और फिर नॉन वेज फूड खाना छोड़ दिया. उन्होने कहा, “जब मुझे पता लगा कि पंकज जी ने फिल्म के लिए हां बोल दिया तो मैं बहुत खुश हुई थी.”
बता दें, 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' भारतीय वायु सेना की लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. भारतीय वायुसेना की अधिकारी गुंजन सक्सेना 1999 के करगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट बनीं थी. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया था.
यह भी पढ़ें:
Malaika Arora ने लिखा फोटो का ऐसा कैप्शन, लोग समझ गए Arjun Kapoor हैं फोटोग्राफर