कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सबका फेवरेट शो बना हुआ है. कई सालों से लगातार टीआरपी में टॉप पर रहने वाला ये शो आज घर-घर में देखा जाता है. वहीं शो का हर किरदार किसी न किसी का फेवरेट बना हुआ है. साथ ही हर किरदार की फैन फॉलोइंग पूरे देश में देखने को मिल जाती है. सालों से चल रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल, बबीता जी और पोपटलाल का किरदार अपने आप में अहम किरदार हैं. साथ ही ये किरदार कमाई में भी सबसे आगे हैं.





शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता दिलीप जोशी (Dilip Joshi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज दिलीप जोशी को ज्यादातर लोग जेठालाल के किरदार के लिए जानते हैं. आपको बता दें दिलीप जोशी ने केवल 12 साल की उम्र में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें को दिलीप जोशी की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है. वहीं बबीता के किरदार को निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं.





टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें, दिलीप जोशी ने टीवी शो के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इससे पहले दिलीप को फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में देखा गया था. फिल्म में भोला भैया के अवतार में लोगों ने दिलीप जोशी को पसंद किया.