जमाई राजा 2.0 के इस टीजर ने दर्शकों की की एक्साइटमेंट को बढ़ाकर रख दिया है. इस टीजर में निया और रवि की जबदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि यह प्यार और बदले की कहानी है जो पूरी तरह से रोमांस और थ्रिलर से भरपूर है. टीचर की शुरुआत में निया और रवि के बीच रोमांस दिखाया गया है जबकि टीजर के अंत में वह एक-दूसरे के खिलाफ नजर आते हैं.
इस टीजर को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा, "प्यार और बदले की असल लड़ाई जल्द ही शुरू होने वाली है. इस धमाके के लिए तैयार हैं?"निया शर्मा के अकाउंट पर इस टीचर को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. निया के अलावा रवि दुबे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंटर यह टीचर पोस्ट किया है और यहां इसे जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. जमाई राजा 2.0 जी5 पर रिलीज होगा. इसका प्रीमियर 26 फरवरी को होगा.
यह भी पढ़ें:
Katrina Kaif, Alia Bhatt और Disha Patani ने क्लिक की एक अनोखे अंदाज में फोटो, Photos को देख आप भी करना चाहेंगे कॉपी