Pawan Singh Monalisa Bhojpuri song Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं. पवन सिंह की फिल्में और गाने रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अभिनेता भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. इन दिनों यूट्यूब पर पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालिसा का एक भोजपुरी गाना 'जान लेबू का हो' खूब देखा जा रहा है. इस गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में डांस करती नजर आ रही हैं.


गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए हैं. ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और लोग कमेंट कर मोनालिसा के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग को यूट्यूब पर 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आर्य डिटिल के ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह और मोनालिसा का कोई गाना इतना सुर्खियों में छाया हो. दोनों स्टार्स के गाने यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.



बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.





हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. उनके इस डांस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. कमेंट कर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरी "लव आज, कल और हमेशा" डांसिंग... और मज़े करो.''


ये भी पढ़ें:


जब सुशांत सिंह राजपूत के लोनावाला वाले फार्महाउस में मस्ती करने पहुंचे थे 'छिछोरे' के सितारे


ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर अंकिता लोखंडे ने बताया- जीवन में किन बातों की होती है सबसे ज्यादा ख्वाहिश