(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जनता कर्फ्यू में दिखे लोगों के झुंड को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया 'बेवकूफी की हद'
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों से बाहर हैं और तालियां और बर्तन बजा रहे हैं.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें और घर से न निकलें. साथ ही पीएम ने ये भी कहा था कि देश की जनता रविवार की शाम 5 बजे तालियां बजा कर उन लोगों का सम्मान करें जो कोरोना वायरस के फैले संक्रमण में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.
देश में ज्यादातर जगहों पर इस अपील का स्वागत किया गया है और शालीनता से लोगों ने अपने घर के अंदर ही रह कर तालियां और घंटियां और प्लेट्स बाजाए. मगर चंद लोग एसे भी थे जो जनता कर्फ्यू को ताक पर रख कर घरों से निकल सड़कों पर उतर आए और तालियां और बर्तन बजाने लगे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों से बाहर हैं. इन लोगों के घर से बाहर आने और साथ मिल कर तालियां बजाने पर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इसे बेवकूफी की हद बताया है.
अपने ट्वीट में लोगों की एक्टिविटी को देखते हुए ऋचा ने लिखा, ''ये बेवकूफी की हद है. ये लोग जनता कर्फ्यू का ठीक उल्टा कर रहे हैं.''
Stupid level max. This is the opposite of a #jantacurfew https://t.co/S2bpUVhLge
— TheRichaChadha (@RichaChadha) March 22, 2020
उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं और खुद को भीड़ से अलग कर के रखें.
कोरोना वायरस से भारत में अबतक सात मौतें हुई हैं और कुल 396 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में लगातार इस जानलेवा वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन इससे संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में आज तीन मौतें सामने आ चुकी हैं. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी.
यहां पढ़ें
Coronavirus: सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान कुछ यूं दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती