कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें और घर से न निकलें. साथ ही पीएम ने ये भी कहा था कि देश की जनता रविवार की शाम 5 बजे तालियां बजा कर उन लोगों का सम्मान करें जो कोरोना वायरस के फैले संक्रमण में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.


देश में ज्यादातर जगहों पर इस अपील का स्वागत किया गया है और शालीनता से लोगों ने अपने घर के अंदर ही रह कर तालियां और घंटियां और प्लेट्स बाजाए. मगर चंद लोग एसे भी थे जो जनता कर्फ्यू को ताक पर रख कर घरों से निकल सड़कों पर उतर आए और तालियां और बर्तन बजाने लगे.


सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देख कर हर कोई हैरान है. वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग जनता कर्फ्यू के दिन अपने घरों से बाहर हैं. इन लोगों के घर से बाहर आने और साथ मिल कर तालियां बजाने पर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने इसे बेवकूफी की हद बताया है.


अपने ट्वीट में लोगों की एक्टिविटी को देखते हुए ऋचा ने लिखा, ''ये बेवकूफी की हद है. ये लोग जनता कर्फ्यू का ठीक उल्टा कर रहे हैं.''






उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे एक दूसरे के संपर्क में नहीं आएं और खुद को भीड़ से अलग कर के रखें.


कोरोना वायरस से भारत में अबतक सात मौतें हुई हैं और कुल 396 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में लगातार इस जानलेवा वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. हर दिन इससे संक्रमित लोगों और मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है. देश में आज तीन मौतें सामने आ चुकी हैं. गुजरात के सूरत में 67 साल के बुजुर्ग की जान चली गई है. इससे पहले बिहार और महाराष्ट्र में 1-1 मौत हुई थी.


यहां पढ़ें


Coronavirus: सेल्फ-आइसोलेशन के दौरान कुछ यूं दिखी कैटरीना, अर्जुन और वरुण की दोस्ती