Janhvi Kapoor And No Friendly Camera Type: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम हैंडल देखने पर पता चलता है कि उनकी फैन फॉलोविंग दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन क्या आपको पता है जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) कुछ साल पहले तक बिल्कुल भी कैमरा फ्रेंडली नहीं थी, कई बार एक्ट्रेस पैपराजी से बचने के लिए अजीबोगरीब तरीका भी अपनाती है. इस बात का खुलासा खुद जाह्वनी ने डिस्कवरी+ पर आने वाले शो ‘स्टार वर्सेस फ़ूड’ (Star vs Food) के सीजन 8 में किया था. 


इस एपिसोड में जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि वो पैपराज़ी से बचने के लिए क्या-क्या करती थीं. जाह्नवी कहती हैं कि वह पैपराजी से बचने के लिए अपने गाड़ी के डिक्की में छुप जाती थीं. इस शो में जाह्नवी कपूर अपने दोस्तों के लिए कोरियन फूड बनाती दिखी थी. इनके साथ एक ट्रेन्ड शेफ भी नजर आए थे.




खाना खत्म होने के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने दोस्त और ट्रेनर नम्रता पुरोहित (Namrata Purohit) को कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए थे. पहले नम्रता ने बताया कि एक बार जाह्नवी कपूर जिम से बाहर निकल रही थीं और वह नहीं चाहती थीं कि पैपराजी उन्हें क्लिक करे. ऐसे में वो गाड़ी की डिक्की में छिप गईं. इस पर जाह्नवी ने कहा कि असल में वो उस दिन जिम नहीं आना चाहती थीं, वह घर पर थकी हुई महसूस कर रही थीं. वह नहीं चाहती थी कि पैपराजी उन्हें क्लिक करें.





जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने आगे कहा कि उस दिन पैपराजी को खराब महसूस हुआ होगा. वह अपने हमारे लिए इतना काम करते हैं. वे सभी हमारा पीछा बाइक पर कर रहे थे. इसके बाद हमें एक खराब लोकेशन पर रुकना पड़ा और क्या आपको पता है कि मुझे अपनी गाड़ी की डिक्की में कितनी बार छिपना पड़ा? बहुत बार. मेरी गाड़ी में हमेशा एक कंबल (blanket) होता है. यह कंबल मैं तब इस्तेमाल करती हूं जब मुझे वहां जाना पड़ता है जहां मुझे नहीं होना चाहिए और जिसके साथ नहीं होना चाहिए, तब.


बता दें‘स्टार वर्सेज फ़ूड’ (Star vs Food) का सीज़न 8 सितंबर को डिस्कवरी+ पर प्रीमियर हुआ था, और इसमें जाह्नवी कपूर के चाचा अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आए थे. दूसरे गेस्ट्स में अनन्या पांडे (Ananya Panday), बादशाह (Badshah) और जाकिर खान शामिल थे.