Janhvi Kapoor चल रही हैं Srivdevi के नक्शे कदम पर, जल्द आएंगी इस फिल्म में नज़र
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो अपने फैन्स को ये बताती हुई नज़र आ रही हैं कि उनकी आने वाली फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं.
![Janhvi Kapoor चल रही हैं Srivdevi के नक्शे कदम पर, जल्द आएंगी इस फिल्म में नज़र Janhvi day by day she has started appearing like her mother Srivdevi Janhvi Kapoor चल रही हैं Srivdevi के नक्शे कदम पर, जल्द आएंगी इस फिल्म में नज़र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/07022924/janhvi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं. जाह्नवी कपूर अपनी मां को खोने का दर्द शायद ही भुला पाई हैं. हालांकि समय हर इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है. मां की याद आज भी जाह्नवी कपूर की आंखे नम कर देती है. जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां के जाने के बाद वो काफी अकेली फील करती हैं. इसी बीच जाह्नवी कपूर दिन प्रतिदिन दिन अपनी मां की तरह दिख रही हैं और वो अपने फिल्मी करियर में अपनी मां को कॉपी करती दिखाई देती हैं. जाह्नवी कपूर अपने फिल्मी करियर में आगे बढ़ने के लिए श्रीदेवी के नक्शे कदम पर चलती दिखाई देती हैं.
View this post on Instagram
जाह्नवी भी अपनी मां की तरह ही स्किन केयर रुटीन को सिंपल रखना पसंद करती हैं. जाह्नवी कहती हैं 'कौन कहता है कि फ्रूट्स सिर्फ ब्रेकफास्ट में खाने के लिए है. हम तो उन्हें अपने चेहरे पर भी लगाते हैं.' बता दें चेहरे पर फल लगाने से त्वचा में हर समय प्राकृतिक ग्लो बना रहता है. जाह्नवी और उनकी बहन खुशी के लिए उनकी मां श्रीदेवी द्वारा सीखाई गई सीख एक मार्गदर्शक की तरह काम कर रही है. श्रीदेवी ने अपनी बेटियों को रियल लाइफ और सच्ची सुंदरता को इग्नॉर न करने की शिक्षा दी थी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म रूही में दिखने वाली हैं और ये फिल्म 3 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. इसका डायरेक्शन हार्दिक मेहता ने किया है. फिल्म की कहानी मृगदीप सिंह लांबा ने लिखी है. ये फिल्म एक हॉरर-कॉमिडी फिल्म है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)