बोनी कपूर(Boney Kapoor) और मौना शौरी की बेटी अंशुला कपूर(Anshula Kapoor) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं इस बार उनके बर्थडे को और भी खास बनाया उनकी सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर(Khushi Kapoor) ने. जिन्होंने इस सेलिब्रेशन के लिए खास इंतज़ाम किए और आधी रात को अंशुला के घर पहुंचकर उन्हें सरप्राइज़ भी दे दिया.
इस अंदाज़ में नज़र आई जाह्ववी और खुशी
जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर आधी रात को इस बर्थडे बैश में पहुंची. उनके साथ उनके पिता बोनी कपूर भी मौजूद थे. इस दौरान जाह्ववी व्हाइट प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस में नज़र आई तो वहीं खुशी लाइट ब्लू डेनिम और डार्क ब्लू एंड व्हाइट टॉप में दिखीं. दोनों का लुक काफी कैजुअल था.
इस मौके पर उनके चाचा संजय कपूर भी स्पॉट हुए और वो भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. आपको बता दें कि कपूर परिवार के सभी बच्चे चाचू संजय से काफी क्लोज़ हैं और अक्सर वो सब एक साथ कई मौकों पर नज़र आते हैं.
अंशुला ने दिखाई तैयारियों की झलक
वहीं जहां सोशल मीडिया पर खुशी और जाह्ववी की तस्वीरे वायरल हो रही हैं तो वहीं बर्थडे गर्ल अंशुला कपूर ने इस पार्टी की तैयारियों की झलक भी अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. अंशुला ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें खूब सारे बैलून और छोटे से गेट टू गेदर की सजावट नज़र आ रही है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अंशुला ने ये भी बताया कि वो इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहती थीं. लेकिन खुशी और जाह्ववी ने इसे काफी खास बना दिया. उन्होंने दोनों को थैंक्यू भी कहा है.
सौतेली बहनें हैं अंशुला और खुशी - जाह्ववी
आप जानते ही होंगे कि खुशी और जाह्ववी अंशुला कपूर की सौतेली बहनें हैं. अंशुला बोनी कपूर की पहली पत्नी मौना शौरी की बेटी हैं जबकि बोनी कपूर ने श्री देवी से दूसरी शादी की थी और खुशी व जाह्रवी उन्हीं की बेटियां हैं. पहले रिश्ते जैसे भी रहे हों लेकिन श्री देवी के निधन के बाद से ये सभी काफी मिल-जुलकर रहते हैं. आपसी गिले शिकवे अब सब दूर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें ः समुद्र के बीचों बीच, लहरों के ऊपर येलो बिकिनी में नज़र आई Disha Patani, देखकर फैंस की सांसे गई अटक!