Bawaal Video: 'बवाल' के सेट पर लेट पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो पड़ी डायरेक्टर की डांट! वरुण धवन बोले- 'ये क्या बिहेवियर है'
Varun Dhawan Janhvi Kapoor: वरुण धवन (Varun Dhawan) ने जाह्नवी कपूर का एक वी़डियो शेयर किया है, जिसमें जाह्नवी बवाल के सेट पर लेट से आनेै के लिए डांट खाती दिख रही हैं.
![Bawaal Video: 'बवाल' के सेट पर लेट पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो पड़ी डायरेक्टर की डांट! वरुण धवन बोले- 'ये क्या बिहेवियर है' Janhvi Kapoor arrives late for Bawaal shoot Varun Dhawan asks what is this behaviour Watch Video Bawaal Video: 'बवाल' के सेट पर लेट पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो पड़ी डायरेक्टर की डांट! वरुण धवन बोले- 'ये क्या बिहेवियर है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/bec58b05d874539e68c00a33cd44cdb71657518885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Varun Dhawan Janhvi Kapoor Bawaal Video: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही फिल्म ‘बवाल’(Bawaal) में साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में दोनों ने अपनी इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा की थी. वरुण धवन और जाहन्वी इनदिनों ‘बवाल’की शूटिंग को लेकर पौलेंड में हैं. इस बीच फिल्म के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जाह्नवी कपूर सेट पर लेट पहुंची, जिसकी वजह से उन्हें डायरेक्टर से डांट भी खानी पड़ी. वहीं वरुण धवन भी जाह्नवी को टीज करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी जाह्नवी को पौलेंड में सेट पर देरी से आने के लिए सुनाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में आगे वरुण धवन भी जाह्नवी को देर से आने को लेकर टीज करते दिख रहे हैं. वीडियो में वरुण जाह्नवी की टांग खींचते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं. अहम अहम. यह टेरिबल है, जाह्नवी. यह कैसा बिहेवियर है?
View this post on Instagram
वीडियो में जाह्नवी मुस्कुराते हुए लेट से आने के लिए सभी से सॉरी बोलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में बवाल की टीम गाड़ी के पास खड़ी होकर उनका इंतजार करती नजर आ रही है. वहीं वीडियो में नीतेश जाह्नवी से कहते हुए नजर आ रहे हैं. कि अगर कोई बवाल की बिगनिंग मिस करेगा तो का कैरेक्टर नहीं समझ पाएगा.
इस पर जाह्ववी अपनी गाड़ी में बैठती हुई मुस्कुराते हुए कहती हैं कि नहीं मिस करेंगे सर. सिर्फ आज का दिन. जाह्नवी कपूर जवाब देकर जैसे ही कार में बैठती हैं, वरुण कहते हैं-जाह्नवी, ये कैसा बिहेवियर है यार? बता दें कि इस वीडियो को वरुण धवन ने खुद ही शूट किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)