बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से अलग जगह बना चुकीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं. जाह्नवी का जन्म 6 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था. जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में फिल्म धड़क (Dhadak) से कदम रखा था. जाह्नवी की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई थी. उसके बाद से वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों ने उन्हें हर बार पसंद किया है. जाह्नवी श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बड़ी बेटी हैं. जाह्नवी कपूर को शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी मगर उनकी मां श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बने. इतना ही नहीं श्रीदेवी ने अपनी बेटी का नाम अपनी ही एक फिल्म के किरदार पर रखा था. आज जाह्नवी के बर्थडे पर आपको उनके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं जो बहुत ही कम लोगों को पता है.


श्रीदेवी ने अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर के साथ फिल्म जुदाई में काम किया है. जब वह इस फिल्म में काम कर रही थीं तो उस समय वह प्रेग्नेंट थीं. जुदाई में उर्मिला मातोंडकर के किरदार का नाम जाह्नवी था. इसी किरदार पर श्रीदेवी ने बेटी का नाम जाह्नवी रखा था. रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी शादी से पहले ह प्रेग्नेंट थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी के कुछ महीनों बाद ही जाह्नवी का जन्म हुआ था.






नहीं चाहती थीं एक्ट्रेस बने बेटी
रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी उनकी तरह एक्ट्रेस बनें. वह चाहती थीं कि जाह्नवी डॉक्टर बनें मगर जाह्नवी की दिलचस्पी एक्टिंग में थी. जिसकी वजह से बोनी कपूर ने श्रीदेवी तो समझाया था और श्रीदेवी ने बेटी को एक्टिंग करने की परमिशन दे दी थी.






वर्कफ्रंट की बात करें धड़क के बाद जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना, रूही और गोस्ट स्टोरीज में नजर आ चुकी हैं. वह जल्द ही फिल्म मिली में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: कृष्णा अभिषेक ने की कपिल शर्मा की तारीफ, कहा- 'अगर ये नहीं रहेगा तो हम में से कोई नहीं रहेगा'


कियारा आडवाणी ने बहन इशिता को लगाया नजर का टीका, दिखाई शादी की झलकियां