Video: बर्थडे पर जान्हवी कपूर ने बताई अपनी Wish, बहन खुशी कपूर ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आज 24 साल की हो गई हैं. आज उनका जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने खास अंदाज में बधाई दी है. इसके साथ ही जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी इच्छाओं के बारे में बाताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का आज जन्मदिन है. वह आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. इस मौके पर उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने खूबसूरत अंदाज में विश किया है और जान्हवी के साथ वाली तस्वीर के साथ एक उनके बचपना का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जान्हवी नाचते हुए नजर आ रही हैं. इसके अलावा जान्हवी ने अपने बर्थडे विश के बारे में बताया है.
जान्हवी कपूर ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके जन्मदिन पर उनकी इच्छा है कि वह फिल्मों में ऐसी ही काम करते रहे और अपने काम से अपने पैरेंट्स को गर्व महसूस करवाते रहे. वह अपने बारे में और दुनिया के बारे जानना चाहती हैं. अपने चाहने को वालों को भी गर्व महसूस करवाना चाहती हैं.
फैंस करें सपोर्ट
जान्हवी ने अपनी आने वाली फिल्म रूही के बारे में भी बात की. ये उनकी दूसरी फिल्म है जो बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. जान्हवी का मानना है कि लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने जरूर आएंगे. ये फन से भरी फिल्म है. उनका कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है और इसमें रियल दिखने की भी कोशिश की है. पूरी क्षमता से उन्होंने अपना काम किया है. और फैंस से सपोर्ट करने की उम्मीद जताई है.
यहां देखिए खुशी कपूर का इंस्टाग्रा पोस्ट-
शेयर की प्यारी तस्वीरेंView this post on Instagram
वहीं, बर्थडे के मौके पर जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर ने दो घंटे पहले इंस्टाग्राम पोस्ट कर जान्हवी को बधाई. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है. इस तस्वीर में दोनों बहनें की अलग-अलग पोज में तीन तस्वीरें हैं. इसमें दोनों बहनें मस्ती करते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. वहीं, वीडियो में हमें क्यूट जान्हवी दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो टीवी से रिकॉर्ड किया गया है.
शेयर किया चाइल्डहुड वीडियो
इस वीडियो बेबी जान्हवी किसी गाने पर डांस कर रही हैं. उनके पीछे एक आया हैं, जिनकी गोद में जान्हवी से भी छोटी बेबी है. संभवतः वह खुशी हो सकती है. इस तस्वीर और वीडियो को शेयर करते हुए जान्हवी ने अपनी फीलिंग्स भी शेयर की है. उन्होंने लिखा,"आपको जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं मेरी सबकुछ. मैं हमेशा तुमसे प्यार करती रहूंगी."
सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदत थे रिया और शौविक, एनसीबी की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे