बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने मुंबई में एक नया घर खरीदा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 39 करोड़ रुपए है. जान्हवी का नया घर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित है जो कि एक बिल्डिंग के तीन फ्लोर पर फैला हुआ है. इस घर की डील जान्हवी ने 7 दिसंबर को फाइनल की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी ने घर के लिए 78 लाख रूपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है. मौजूदा समय में जान्हवी अपनी बहन खुशी और पिता बोनी कपूर के साथ लोखंडवाला में रहती हैं.


वह बोनी कपूर और श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने 2018 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में नज़र आई थीं. जान्हवी ने जोया अख्तर की 'घोस्ट स्टोरीज' में भी छोटा सा किरदार निभाया था. जान्हवी अभी केवल 23 साल की हैं और अभी उनका फ़िल्मी करियर भी बस शुरू ही हुआ है. ऐसे में इतना बड़ा इंवेस्टमेंट कर जान्हवी ने सबको चौंका दिया है. जान्हवी अब दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. इनमें दोस्ताना 2' और 'रूही अफ्ज़ाना' जैसी फ़िल्में शामिल हैं.


वैसे जान्हवी से पहले हाल ही में आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन मुंबई में आलीशान प्रॉपर्टी खरीदने के चलते सुर्खियों में थे. आलिया ने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के घर के बाजू में एक अपार्टमेंट खरीदा है जिसकी कीमत तकरीबन 34 करोड़ है. वह अब रणबीर की पड़ोसन बन चुकी हैं. वहीं इससे पहले ऋतिक ने जुहू में 100 करोड़ का पेंटहाउस खरीदा था.