इन लोगों के बीच Janhvi Kapoor हुईं इनसिक्योर, लूज जैकेट में तमिल गाने पर किया जबरदस्त डांस
Janhvi Kapoor Dance: हाल ही में जान्हवी कूपर (Janhvi Kapoor) अपने दोस्तों के साथ जबरदस्त डांस करती दिखाई दी. वीडियो में जान्हवी कूपर अपने सभी दोस्तों का डांस देखकर काफी इनसिक्योर फील करती दिखाई दी.
![इन लोगों के बीच Janhvi Kapoor हुईं इनसिक्योर, लूज जैकेट में तमिल गाने पर किया जबरदस्त डांस Janhvi Kapoor Dance Video Viral On Social Media इन लोगों के बीच Janhvi Kapoor हुईं इनसिक्योर, लूज जैकेट में तमिल गाने पर किया जबरदस्त डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/51c0eabc99a159dbd8aa180e7656cd04_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor Dance: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कूपर (Janhvi Kapoor) वैसे तो बहुत अच्छी डांसर हैं, लेकिन हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसी हुआ की वो कुछ लोगों का डांस देखकर इनसिक्योर फील करती दिखाई दी. आपको बता दें कि हाल ही में जान्हवी कूपर (Janhvi Kapoor Dance) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मस्ती भरे अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. जान्हवी कूपर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए फोटोज और वीडियो को शेयर करके ट्रीट देती रहती हैं. आपको बता दें, जान्हवी कूपर अपने शूटिंग के दौरान फ्री टाइम में ये वीडियो बनाती हुई दिखाई दी.
View this post on Instagram
जान्हवी कूपर ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘कम बजट का सीक्वल नो लोकेशन नो प्रॉप्स लेकिन गैंग अभी भी हिल रहा है.’ जान्हवी कूपर के इस वीडियो को देख उनके भाई अर्जुन कपूर ने कमेट करते हुए लिखा कि, इस गैंग को थोड़ा धीरे चलना चाहिए.’ इस वीडियो को जान्हवी कूपर ने 3 घंटे पहले शेयर किया था और अभी तक उनके वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैन्स उनके वीडियो पर लगातार कमेंट और अपना प्यार बरसा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार रूही में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ देखा गया था. इसी के साथ जान्हवी ने हेलन की हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरु कर दी है. इसी के साथ जान्हवी कपूर का फोटो में नया हेयर स्टाइल बेहद की क्यूट लग रहा है. दूसरी फोटो में जान्हवी बैठी और इंतजार करते हुए अपनी पसंदीदा डिश को खाती नजर आईं. फोटो के बैकग्राउंड में 'फूड इज लव' गाना बजता दिखाई दे रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)