Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो
Janhvi Kapoor Movies: रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं.
![Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो Janhvi Kapoor may debut in south film industry with jr ntr and buchi babu film know details Janhvi Kapoor South Debut: बॉलीवुड की 'धड़क गर्ल' करने जा रही हैं साउथ में डेब्यू ! Jr NTR होंगे फिल्म में हीरो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/dffc2679b54aa7aed0daee6e5ad64a08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Janhvi Kapoor South Film Industry Debut: साउथ सुपरस्टार फिल्म आरआरआर (RRR Movie) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR) अपनी अगली फिल्म में फिल्म डायरेक्टर बुची बाबू (Buchi Babu) के साथ काम करने वाले हैं. जूनियर एनटीआर (Jr NTR New Movie) की अगली फिल्म को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन साउथ सुपरस्टार की फिल्म को लेकर चर्चाएं जरूर शुरू हो गई हैं. ऐसी चर्चा है कि जूनियर एनटीआर (Jr NTR New Movies) के साथ हीरोईन बॉलीवुड की धड़क गर्ल यानी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) होंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर (Jr NTR) एक और पैन इंडिया फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. आरआरआर (RRR Release) की रिलीज से पहले की पॉपुलैरिटी देखने के बाद साउथ सुपरस्टार ने एक और बड़ी पैन इंडिया फिल्म बनाने की तैयारी करनी शुरू कर दी है. ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हो जाए.
जूनियर एनटीआर (Jr NTR Movie) की नई फिल्म में मेकर्स जाह्ववी कपूर को कास्ट करना चाहते हैं. फिल्म का जो कॉन्सेप्ट है उसके अनुसार मेकर्स जाह्ववी (Janhvi Kapoor) को फिट मान रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अभी तक फिल्म के लिए हां किया है या नहीं, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Actresses Floral Bikini Looks: फ्लोरल प्रिंट बिकिनी में 'फ्लावर' नहीं 'फायर' लगती हैं बॉलीवुड की ये टॉप हसीनाएं
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) आरआरआर की सक्सेस को लेकर कॉन्फिडेंट है यही कारण है कि उन्होंने अगली फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है. बात करें अगर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor New Movies) ने हाल में मिली नाम की फिल्म की शूटिंग खत्म की है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की बकट में दोस्ताना 2, गुड लक जैरी, मिस्टर एंड मिसेज जैसी फिल्में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)