जाह्नवी कपूर का ब्राइडल लुक हो रहा है वायरल, लहंगे की कीमत में खरीद सकते हैं एक कार
जाह्नवी कपूर ने मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाने के लिए ये लहंगा पहना था. अब उनकी ये तस्वीर देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं. उन्होंने जाह्नवी कपूर को दुनिया की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस बना दिया है.

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी है जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने अलग लुक के लिए चर्चा में रहती हैं. इन्हीं में से एक जाह्नवी कपूर भी है. जाह्नवी, बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी हैं. जाह्नवी की मां श्रीदेवी का लुक भी दुनियाभर में फेमस था. अब इसी तर्ज पर जाह्नवी कपूर पर एक नया लुक सामने आया है. इस लुक में वह लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं और ये गोल्ड के साथ यैलो कलर की मैचिंग का है.
जाह्नवी कपूर ने मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाने के लिए ये लहंगा पहना था. इसके साथ सबसे ज्यादा चर्चित उनका मेकअप है जो सबसे अलग नजर आ रहा है. जाह्नवी कपूर ने ये फोटोशूट 'खुश' मैगजीन के लिए करवाया है और उन्होंने डिजाइनर अभिनव मिश्रा की ड्रेस पहनी हुई है. हाल ही शूट हुई इन तस्वीरों को फैन्स सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसे वह ब्राइडल शूट बता रहे हैं.
फैन्स ने तो जाह्नवी कपूर के इस लुक की इतनी तारीफ कर दी कि अब सबको एक बार तो ऐसा लगने लगा है कि जाह्नवी शादी करने जा रही हैं. कुछ फैन्स ने तो उनसे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही पूछ भी लिया है. हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. शानदार लहंगे के साथ उनकी जूलरी भी सबसे अलग नजर आ रही है. हालांकि एक तस्वीर में उन्होंने कोई जूलरी नहीं पहनी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लहंगे पर ट्विललाइट पैटर्न पर शीशे का काम किया गया था. लहंगा की कीमत की बात करें तो ये करीब 4 लाख 3 हजार 200 रुपए है. इतनी कीमत में तो कोई भी कार खरीद सकता है या फ्लैट की डाउनपेमेंट भी कर सकता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार जाह्नवी को राजकुमार राव के साथ फिल्म रूही में देखा गया था. उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
ये भी पढ़ें-
संभावना सेठ के पिता हुए कोरोना संक्रमित, मदद के लिए सोशल मीडिया पर लगाई गुहार
कैटी पेरी से लेकर शॉन मेंडिस तक, इन हॉलीवुड सितारों ने फैन्स से की भारत की मदद करने की अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

