पहली बार पापा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी Janhvi Kapoor, एक्टिंग करते दिखेंगे बोनी कपूर
Janhvi Kapoor, Boney Kapoor: जाह्नवी कपूर और बोनी कपूर के बीच की बॉन्डिंग अब स्क्रीन पर भी देखने को मिल सकती है. दोनों अपने कोलेबरेशन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
Janhvi Kapoor and Boney Kapoor Work Together: बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. आगे भी उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं. पहली बार वह अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की फिल्म ‘मिली’ (Mili) में नजर आएंगी. जाह्नवी ने शूटिंग कंप्लीट भी कर ली है. मगर इससे ज्यादा दिलचस्प खबर ये है कि वह जल्द ही किसी प्रोजेक्ट में अपने पिता बोनी के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखने वाली हैं.
एक एड में बतौर एक्टर्स साथ दिखेंगे पिता-बेटी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी अपने पिता बोनी की प्रोडक्शन फिल्म में काम करने के बाद उनके साथ एक प्रोजेक्ट में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. दोनों पिता-बेटी एक विज्ञापन में बतौर एक्टर्स स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द इस विज्ञापन की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. पिंकविला के अनुसार, जाह्नवी और उनके पिता बोनी मुंबई में शूटिंग करेंगे और इस कोलेबरेशन को लेकर दोनों ही काफी एक्साइटेड हैं.
जाह्नवी के पास हैं कई फिल्में, बोनी भी करेंगे एक्टिंग
जाह्नवी जल्द अपने पिता की फिल्म ‘मिली’ में काम करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सनी कौशल भी लीड रोल में होंगे. इसके अलावा जाह्नवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में राजकुमार राव के साथ दिखेंगी.
जाह्नवी (Janhvi Kapoor) हाल ही में वरुण धवन के साथ पेरिस में ‘बवाल’ की शूटिंग करती दिखी थीं. नितेश तिवारी द्वारा यह फिल्म बनाई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बोनी (Boney Kapoor) की बात करें तो वह लव रंजन की अगली फिल्म से बतौर एक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. इस फिल्म की हाल ही में स्पेन में शूटिंग चल रही थी. सेट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘नो एंट्री 2 में होगी इस बार साउथ एक्ट्रेसेज की एंट्री, इन बड़े नामों की है जोरों से चर्चा