Janmashtami 2022: बॉलीवुड के सुपरहिट गाने आपके जन्माष्टमी के जश्न को कर देंगे दोगुना, जन्माष्टमी प्ले लिस्ट में जरूर करें शामिल ...
Janmashtami Special Songs: इस साल जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी के अवसर पर बॉलीवुड के ये गाने अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
Janmashtami 2022 Special Bollywood Songs: जन्माष्टमी हिंदुओं के पवित्र त्योहार में से एक है, जिसे देशभर में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि मथुरा (Mathura janmashtami 2022) में कृष्ण का जन्म हुआ था. बाल गोपाल के आगमन की खुशी में ही जन्माष्टमी मनाया जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके जन्माष्टमी (Janmashtami Special Songs) के पर्व में और भी चार चांद लगा देंगे.
साल 2001 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म 'लगान' को भला कौन भूल सकता है. लगान मूवी का गाना 'राधा कैसे न जले' गाने को आज भी लोग गुनगुनाते हुए मिल जाते हैं. लता मंगेशकर और उदित नारायण की आवाज में गाया ये गाना 'राधा कैसे न जले' जन्माष्टमी पर आपके प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट सॉन्ग है.
विवेक ओबरॉय और ईशा शरवानी का गाना 'वो किसना है' भगवान कृष्ण क के जन्मोत्सव के लिए बेस्ट सॉन्ग है. ये गाना आपके जन्माष्टमी के दिन को खास बना देगा.
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का सॉन्ग 'मोहे रंग दे लाल' दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. पंडित बिरजू महाराज और श्रेया घोषाल की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को खूब पसंद किया गया है.
आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का 'राधे राधे' सॉन्ग जन्माष्टमी प्लेलिस्ट के लिए बेस्ट है, जो किसी को भी थिरकने पर मजबूर कर सकता है.
बता दें कि इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है. हालांकि 18 और 19 अगस्त को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है.