Jannat Zubair Raftaar Video: 'घना कसूटा' गाने पर रफ्तार संग कुछ यूं थिरकीं जन्नत जुबैर, कुछ ही घंटों में वायरल हो गया वीडियो...
Jannat Zubair : जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिंगर रफ्तार संग झूमती हुई नजर आ रही हैं.
Jannat Zubair Raftaar Dance Video: जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) का नाम टीवी की मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है. जन्नत जुबैर बेशक इन दिनों किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जन्नत के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है, वहीं खुद एक्ट्रेस भी फैन्स के बीच खुद को लेकर क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं.
जन्नत जुबैर बहुत बडी सोशल मीडिया लवर हैं, उनकी गिनती सोशल मीडिया सेंसेशन में भी की जाती है. जन्नतत आएदिन इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर के साथ मशहूर रैपर रफ्तार नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में जन्नत जुबैर और रफ्तार 'घना कसूटा' गाने पर साथ में डांस करते दिख रहे हैं, वीडियो में जन्नत जुबैर का बेहद ग्लैमर अवतार देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर रहमानी शिमरी महरून कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहने कमाल की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं, वहीं रफ्तार भी जन्नत के साथ स्टेप्स मिलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मैने इसे इतने लंबे समय से कैसे पोस्ट नहीं किया ?
जन्नत जुबैर और रफ्तार का यह वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया है. यही वजह है कि इस वीडियो के चंद घंटों में 3 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही फैन्स कमेंट बॉक्स में जन्नत और रफ्तार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.