Jannat Zubair Faints In Swimming Pool At Khatron Ke Khiladi 12:  रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ट शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग इन दिनों जोरों-शोरों से चलती हुई नजर आ रही है. शो के अभी तक कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं, जिसमें कंटेस्टेंट को एक से बढ़कर एक खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा चुका है. हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) नजर आ रही हैं. इस प्रोमो में जन्नत (Jannat) स्टंट करती हुई नजर आ रही हैं, जो स्टंट को करते-करते बेहोश हो जाती हैं. प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि वॉटर बेस्ट स्टंट जन्नत (Jannat) परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. वो पानी में प्लेक्लीग्लास से कूदती हुई नजर आती हैं. प्रोमो के लास्ट होने तक वो बेहोश नजर आती हैं.


स्टाफ उन्हें बाद में पानी से बाहर निकालते हैं. जन्नत के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ चुकी है. इस स्टंट को अब जन्नत (Jannat) पूरा कर पाएंगी या नहीं, ये तो शो के प्रीमियर के बाद ही पता चलेगा. खतरों के खिलाड़ी 12 में जन्नत जुबैर सबसे छोटी कंटेस्टेंट हैं. लेकिन वो भी और कंटेस्टेंट की तरह ही खतरनाक चुनौतियों का सामना जाबांजी से पूरा करती हुई नजर आ रही हैं. जन्नत (Jannat) शो में शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं, यही वजह है कि अक्सर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और को-कंटेस्टेंट उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं. वहीं जन्नत के फैंस इस यंग कंटेस्टेंट को शो में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.






ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Pregnant: आलिया भट्ट के मां बनने की खबर से खुशी से झूम उठीं मम्मी Soni Razdan, कहा- 'मेरे शब्द कम हैं...'


बता दें टीवी की दुनिया के कई बड़े नाम खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में एक नाम रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का भी है. शो में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) और रुबीना (Rubina) में काफी शानदार बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान रुबिना ने जन्नत की तारीफ भी की थी. रुबिना ने कहा था कि जन्नत अपनी परफॉर्मेंस से सबको सरप्राइज कर रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि रुबिना (Rubina) ने जन्नत (Jannat) को छोटा पैकेट बड़ा धमाका तक कहा था. रुबीना (Rubina) कहती हैं कि बिना पलक छपकाए जन्नत (Jannat) कोई भी स्टंट पूरा कर देती हैं.


ये भी पढ़ें:- Entertainment News Live Updates: आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां, शाहरुख खान की मिरर सेल्फी हुई वायरल